बगोदर से लेकर गांडेय तक मतदान में दिखी आधी आबादी की धमक
पूरे दिन अधिकांश बूथों पर पुरुषों से ज्यादा महिलाएं रहीं सक्रिय
संजीव झा, धनबाद.
कोडरमा लोकसभा सीट तथा गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को हुए मतदान में आधी आबादी की धमक दिखी. लाल गढ़ के रूप में मशहूर बगोदर विधानसभा क्षेत्र के अड़वारा से ले कर बेंगाबाद व गांडेय के बूथों तक महिलाएं खासी जोश में दिखी. 18 वर्ष की युवती से लेकर 80 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाएं तक मतदान केंद्रों पर पूरे उत्साह से लबरेज दिखीं. तीखी धूप व उमस भरी गर्मी भी इनके हौसला को कम नहीं कर पायीं. पूरे दिन अधिकांश बूथों पर पुरुषों से ज्यादा महिलाएं ही नजर आ रही थीं. खंभरा में भी आधी आबादी रही आगीबगोदर के विधायक विनोद सिंह के गांव खंभरा स्थित मध्य विद्यालय में सुबह 9.45 बजे. महिलाओं की कतार में पुरुषों की कतार से ज्यादा भीड़ थी. वोट डालने पहुंची महिलाएं एवं युवतियां हाथों में वोटर पर्ची के अलावा एक पहचान पत्र भी ली हुई थीं. यहां लोग इतने अनुशासनित थे कि सुरक्षा के लिए तैनात पारा मिलिट्री फोर्स को बहुत मेहनत नहीं करनी पड़ रही थी.
नक्सलियों के गढ़ अड़वारा में नहीं दिखा कोई खौफ :
स्थान : उत्क्रमित मध्य विद्यालय अड़वारा, समय – 10.25 बजे. कभी यह नक्सलियों का गढ़ माना जाता था. आज से दो दशक पहले तक यहां लोग वोट डालने नहीं आते थे. आज स्थित बिल्कुल उलट दिखी. यहां के दोनों मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार थी. पुरुष एवं महिलाएं दोनों ही वोट का चोट करने के लिए तत्पर नजर आ रहे थे. कुछ लोग दूर पेड़ के छांव में बैठ कर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे.मतदान पर्ची मिला, पर वोटर लिस्ट में नाम नहीं रहने से वोट देने से रहे वंचित :
बगोदर विधानसभा क्षेत्र के कई बूथों पर मतदाता सूची में नाम नहीं होने को लेकर हल्ला-हंगामा होता रहा. अधिकांश मतदाता अपने साथ वोटर पर्ची लेकर आये थे. बीएलओ द्वारा उन लोगों को घर पर जा कर मतदाता पर्ची दिया गया था. लेकिन, जब बूथों पर पहुंचे तो पता चला कि उनलोगों का वोटर लिस्ट में नाम नहीं है. यह समस्या कई बूथों पर दिखी. इससे लोगों में खासा निराशा दिखी.साइकिल से वोट देने पहुंची युवतियों की टोली :
गांडेय विधानसभा क्षेत्र के बेंगाबाद चौक के समीप एक मतदान केंद्र पर अपराह्न दो बजे के करीब युवतियों की एक टोली साइकिल से वोट करने पहुंची थी. गर्मी की परवाह किये बगैर पहुंची इन युवतियों में काफी जोश दिखा. बोलीं की पहली बार मत देने का अधिकार मिला है. इस दिन का एक लंबे समय से इंतजार था. कुछ इसी तरह का जोश ताराटांड़ के एक बूथ पर भी युवतियों के बीच दिखा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है