17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: चोरी करने के प्रयास में गिरफ्तार तीन आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल

Giridih News: बिरनी प्रखंड के भरकट्टा ओपी क्षेत्र के तुलाडीह के सोनी ज्वेलर्स व बर्तन दुकान से बीते शनिवार मध्य रात्रि को चोरी करने के मामले में भरकट्टा व बिरनी थाना प्रभारी द्वारा पकड़े गए तीनों आरोपियों को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद सोमवार को गिरिडीह न्यायालय में पेश किया गया. वहां से न्यायालय के आदेश पर तीनों को जेल भेज दिया गया.

पकड़े गये पंकज मंडल, सुजीत साव व हाशिम अंसारी द्वारपहरी के रहने वाले हैं. सभी को ज्वेलर्स के मालिक पंकज सोनी के आवेदन के आधार पर सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया. सरिया-बगोदर के पुलिस निरीक्षक ज्ञान रंजन ने बताया कि चोरी के प्रयास के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें द्वारपहरी के रहनेवाले पंकज मंडल पर हत्या के आरोप में भी केस दर्ज है. उसे रिमांड पर लिया जाएगा.

इसी दुकान में पहले भी दो बार हो चुकी है लूटपाट, अबतक आरोपियों तक नहीं पहुंच पायी पुलिस

बता दें कि भरकट्टा के तुलाडीह में सोनी ज्वेलर्स चह बर्तन दुकान का संचालन पंकज सोनी द्वारा किया जा रहा है. इससे पूर्व भी उसकी दुकान में दो बार लूटपाट की घटना हो चुकी है लेकिन उन मामलों में अब तक किसी अपराधी तक पुलिस नहीं पहुच पायी है.

अपनी दुकान की सुरक्षा के लिए पंकज सोनी ने दुकान के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाया हुआ है ओर अपने मोबाइल में अलार्म सेट किये हुए है ताकि अलार्म बजने के बाद अपने मोबाइल में सीसीटीवी फुटेज को चेक कर सकें. बीते शनिवार को पंकज सोनी अपनी दुकान बंद कर घर चला गया.

रात 12 बजे उसके मोबाइल में अलार्म बजा तो उसने मोबाइल में सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो देखा कि तीन नकाब पोश एक बाइक से आए. इनमें एक बाइक पर बैठा रहा जबकि दो दुकान के बाहर लगी लाइट को खोलने लगा. इसके बाद दुकानदार ने इसकी सूचना भरकट्टा ओपी पुलिस को दी. सूचना के आधार पर भरकट्टा व बिरनी पुलिस तीनों आरोपियों को पकड़कर थाना ले गयी ओर सोमवार को जेल भेज दिया.

हत्यारोपी पंकज मंडल आठ माह से चल रहा था फरार

बता दें कि चोरी के प्रयास में पकड़े गये पंकज मंडल के खिलाफ बिरनी थाना में हत्या के आरोप में भी प्राथमिकी दर्ज है. वह पिछले आठ माह से फरार चल रहा था. इस कांड में पंकज मडल के पिता भीमलाल मंडल को जेल भेजा जा चुका है. पंकज मंडल व अन्य लोगों पर द्वारपहरी के बगल सियाटांड़ निवासी शामू साव उर्फ शंभु साव की तलवार से मारकर कर हत्या करने का मामला दर्ज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें