नाबालिग बच्ची को बहला-फुसला कर भगाने के मामले में तीन गिरफ्तार

साधु के वेश में गांव-गांव घूम कर नाबालिग बच्चियों को बहला-फुसला कर भगा कर ले जाने वाले एक गिरोह का गिरिडीह पुलिस ने खुलासा किया है. साथ ही पुलिस ने इस गिरोह में शामिल तीन लोगों को भी गिरफ्तार करने में सफलता पायी है.

By Prabhat Khabar Print | June 27, 2024 12:15 AM

प्रतिनिधि, गिरिडीह

साधु के वेश में गांव-गांव घूम कर नाबालिग बच्चियों को बहला-फुसला कर भगा कर ले जाने वाले एक गिरोह का गिरिडीह पुलिस ने खुलासा किया है. साथ ही पुलिस ने इस गिरोह में शामिल तीन लोगों को भी गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. गिरफ्तार लोगों में दरभंगा बिहार का सरोज कुमार लाल देव, सुनील कुमार देव व त्रिपुरारी लाल देव शामिल हैं. तीनों की गिरफ्तारी डुमरी व नगर थाना क्षेत्र से हुई. जानकारी के अनुसार गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा को सूचना मिली कि डुमरी थाना क्षेत्र के भंडारो गांव में दो व्यक्ति साधु के वेश में आये हुए थे और गांव की एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर अपने साथ लेकर भाग गये हैं. सूचना मिलने के बाद एसपी ने अपहृत लड़की को सकुशल बरामद करने और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर टीम का गठित की. टीम में नगर, मुफस्सिल व डुमरी थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, श्याम किशोर महतो व प्रिणन को शामिल किया गयी. टीम ने मामले की जांच-पड़ताल करते हुए अपहृत लड़की को गिरिडीह के बस स्टैंड से बरामद कर लिया. साथ ही एक युवक को भी पुलिस ने मौके पर से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका नाम सरोज लालदेव है और उसके दो साथी नगर थाना क्षेत्र में ही रह रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर इस गिरोह में शामिल दो अन्य सदस्य त्रिपुरारी लाल देव और सुनील लाल देव को गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी श्री शर्मा ने बताया कि इस मामले को लेकर डुमरी थाना में मानव तस्करी से संबंधित भादवि 370/363/ 419/ 420/ 34 के तहत कांड संख्या 75/24 दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version