Loading election data...

सीएसपी संचालक से लूट मामले में तीन गिरफ्तार

सीएसपी संचालक से हुई लूट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एसडीपीओ कुमार गौरव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने बुधवार को लूट के मामले में संलिप्त तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2020 5:47 AM

गांडेय : सीएसपी संचालक से हुई लूट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एसडीपीओ कुमार गौरव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने बुधवार को लूट के मामले में संलिप्त तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी गुरुवार को गांडेय थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में एसडीपीओ कुमार गौरव ने दी.

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये अपराधियों में मो. अफरोज अंसारी पिता स्व. गुल मोहम्मद, शरीफ अंसारी उर्फ गोलिया, पिता समीद मियां दोनों बनसुम्भी थाना मरगोमुंडा जिला देवघर एवं रफाउल अंसारी पिता शमसुद्दीन अंसारी ग्राम सलैया थाना अहिल्यापुर जिला गिरिडीह शामिल है. पुलिस ने सभी तीनों अपराधियों के पास से लूट की राशि में से 2000 रुपया, लूटी बाइक की चाबी, रफाउल अंसारी का मोबाइल जिससे सूचना दिया जाता तथा घटना में प्रयुक्त एक अन्य मोबाइल को जब्त किया है.

क्या है मामला : अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के बांकीकला पंचायत अंतर्गत पुरनी सलैया गांव के मो. फुरकान अंसारी पिता शहीद अंसारी गांव में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का सीएसपी संचालन करता है. 11 मई को मो. फुरकान अंसारी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की गांडेय शाखा से रुपये निकालकर अपनी बाइक से अपने घर लौट रहा था.

इसी क्रम में तिलोबोनी जंगल में तीन अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने रिवाॅल्वर का भय दिखाकर मो. फुरकान अंसारी से बीस हजार समेत दो मोबाइल सेट एवं बाइक की चाबी लूट ली थी. घटना को लेकर पुरनी सलैया के मो. फुरकान अंसारी के आवेदन पर गांडेय थाना में कांड संख्या 36/2020 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

तीनों अपराधी भेजे गये जेल : कांड के उद्भेदन को लेकर एसडीपीओ कुमार गौरव के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक दिलीप कुमार यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. अनुसंधान के क्रम में पता चला कि मो. फुरकान अंसारी के गांव के रफाउल अंसारी द्वारा शरीफ अंसारी उर्फ गोलिया को जानकारी दी गयी थी कि सीएसपी संचालक फुरकान सप्ताह में दो-तीन बार गांडेय से पैसा लेकर आता है जिससे आसानी से छीना जा सकता है.

इसके बाद गोलिया द्वारा घटना को अंजाम देने के लिए भाई अब्दुल गफ्फार उर्फ कलुवा, अफरोज अंसारी उर्फ चरका ग्राम बनसुम्भी थाना मरगोमुंडा जिला देवघर तथा बासुदेव राय को तैयार किया गया. पकड़ाये शफीक अंसारी का आपराधिक इतिहास भी रहा है तथा बेंगाबाद एवं गिरिडीह में कई मामले में आरोपित रहा है. पकड़ाये तीनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

ये थे मौजूद : मौके पर इंस्पेक्टर दिलीप कुमार यादव, गांडेय थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास, अहिल्यापुर थाना प्रभारी दीपक कुमार, सत्यदेव सिंह, प्रदीप कुमार, राकेश कुमार राजन, कार्तिकेय सिंह, डील्सन बीरुवा, शैलेष बैठा, अभिषेक कुमार, हरेंद्र कुमार सिंह, यूसुफ मलिक, सुनील टोपनो समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद थे.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version