चोरी के मामले में तीन गिरफ्तार, छापेमारी जारी
13 अगस्त को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पपरवाटांड़ स्थित एक घर में चोरी हुई थी. चोर लाखों रुपये के जेवरात, मोबाइल फोन, लैपटॉप, भगवान की मूर्तियां, 15 हजार नगद, तांबे और चांदी के बर्तन ले गये थे.
गिरिडीह.
मुफस्सिल थाना पुलिस ने चोरी के एक मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के पास से एक घर से चोरी गये लाखों के जेवरात, मोबाइल फोन, भगवान की मूर्तियां और तांबे का बर्तन बरामद हुआ है. 13 अगस्त को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पपरवाटांड़ स्थित एक घर में चोरी हुई थी. चोर लाखों रुपये के जेवरात, मोबाइल फोन, लैपटॉप, भगवान की मूर्तियां, 15 हजार नगद, तांबे और चांदी के बर्तन ले गये थे. पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनसे पूछताछ से कई जानकारी पुलिस को हाथ लगी है. पुलिस अन्य अपराधियों को दबोचने के लिए छापेमारी कर रही है. शहर के एक ज्वेलरी दुकान में बेचे गये हैं चोरी के जेवरचोरों ने जेवरात चोरी करने के बाद गिरिडीह शहर के बड़ा चौक में स्थित एक ज्वेलरी दुकान में उसे बेच दिया था. अपराधियों से मिली जानकारी के बाद बड़ा चौक में स्थित इस दुकान में भी पुलिस ने छापेमारी की है. पुलिस फिलहाल कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है. पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक छापेमारी में बड़ा चौक स्थित ज्वेलरी के दुकान से भी चोरी के कुछ सामान बरामद किया है. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि चोरी के मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी की गयी है. अपराधियों की निशानदेही पर चोरी के कई सामान बरामद हुए हैं. कई स्थानों पर छापेमारी जारी है. शीघ्र ही पपरवाटांड़ में हुई चोरी का खुलासा हो जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है