Giridih News : 57 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ तीन गिरफ्तार
Giridih News : हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल ने अवैध शराब कारोबारियों की परेशानी बढ़ा दी है. आये दिन शराब माफिया आरपीएफ के गिरफ्त में आ रहे हैं. मंगलवार की सुबह हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक व दो पर ड्यूटी के दौरान आरपीएफ ने 57 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया.
आरपीएफ ने चलाया हजारीबाग रोड स्टेशन पर चलाया ऑपरेशन सतर्क
हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल ने अवैध शराब कारोबारियों की परेशानी बढ़ा दी है. आये दिन शराब माफिया आरपीएफ के गिरफ्त में आ रहे हैं. मंगलवार की सुबह हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक व दो पर ड्यूटी के दौरान आरपीएफ ने 57 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरपीएफ उप निरीक्षक लखन देव सिंह ने बताया कि मंगलवार की सुबह लगभग 6:30 बजे गश्ती के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर एक व दो के यात्री शेड में तीन व्यक्ति अपने-अपने कंधे पर पिट्ठू बैग रखे संदिग्ध अवस्था में दिखे. पूछताछ करने पर तीनों घबरा गये. कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने स्वीकार किया कि बैग अंग्रेजी शराब है. इसे वह लोग सरिया बाजार से खरीदकर बिहार ले जा रहे हैं. बिहार में अधिक दाम पर शराब बेचकर मुनाफा कमाते हैं. उन्होंने अपना नाम धर्मेंद्र राय, छोटू कुमार और शंभु कुमार बताया. तीनों बिहार के वैशाली जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं. तीनों के बैग में अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांड की 57 बोतल अंग्रेजी शराब मिली. इसका बाजार मूल्य लगभग 22 हजार है. तीनों गिरफ्तार व्यक्ति तथा जब्त शराब को उत्पाद विभाग गिरिडीह को सौंप दिया गया. आरपीएफ निरीक्षक अरुण राम ने बताया कि अवैध रूप से बिहार शराब ले जाने की लगातार सूचना मिल रही थी. इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल ने ऑपरेशन सतर्क के तहत यह कार्रवाई की. बताया कि नशा कारोबारियों के विरुद्ध यह ऑपरेशन आगे भी जारी रहेगा. मालूम रहे कि बीते दो दिन पूर्व ऑपरेशन सतर्क अभियान के तहत 26 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया था. अभियान में आरपीएफ इंस्पेक्टर अरुण राम, उपनिरीक्षक लखनदेव सिंह, प्रधान आरक्षी संजय राम, जितेंद्र कुमार व दीपक कुमार यादव शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है