बोलेरो के चपेट में आकर बाइक सवार तीन घायल
पतरवा के पास घटना घटी
देवरी.
जमुआ – देवघर मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र के पतरवा (परसाटांड़) के पास बोलेरो की चपेट में आ जाने से बाइक सवार जमुआ प्रखंड के प्रतापपुर गांव निवासी कामेश्वर विश्वकर्मा (26 वर्ष), नेहा देवी (23 वर्ष) व इशान कुमार (04) वर्ष घायल हो गये. तीनों घायलों का उपचार चतरो स्थित निजी चिकित्सा केंद्र पर कराया जा रहा है. जमुआ के प्रतापपुर निवासी कामेश्वर विश्वकर्मा अपने परिवार के सदस्यों के साथ बाइक से देवरी थाना क्षेत्र के बेहराडीह गांव जा रहे थे. इसी क्रम में पतरवा के पास घटना घटी.फरार आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल : बेंगाबाद.
लंबे समय से फरार चल रहे मारपीट के आरोपी को बेंगाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. बताया जाता है कि वर्ष 2009 में बेंगाबाद थाना में मामला दर्ज होने के बाद आरोपी गेनरो निवासी नेवानी साव फरार चल रहा था. इधर, न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद पुलिस हरकत में आ गयी और सोमवार की रात छापेमारी कर फरार आरोपी की गिरफ्तारी में कामयाब रही. आवश्यक प्रक्रिया के बाद उसे मंगलवार को गिरिडीह जेल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है