उज्ज्वला योजना के लाभुकों को नि:शुल्क मिलेंगे तीन सिलिंडर
गिरिडीह लॉकडाउन के मद्देनजर केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभुकों को तीन गैस सिलिंडर नि:शुल्क उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. पूरे जिला में उज्ज्वला योजना के 2,98,632 लाभुक हैं. ऐसे लाभुकों को अप्रैल से जून माह तक नि:शुल्क गैस सिलिंडर उपलब्ध कराये जायेंगे. संबंधित एजेंसियों को संबंधित निर्देश दिया गया है. निर्देश […]
गिरिडीह लॉकडाउन के मद्देनजर केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभुकों को तीन गैस सिलिंडर नि:शुल्क उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. पूरे जिला में उज्ज्वला योजना के 2,98,632 लाभुक हैं. ऐसे लाभुकों को अप्रैल से जून माह तक नि:शुल्क गैस सिलिंडर उपलब्ध कराये जायेंगे. संबंधित एजेंसियों को संबंधित निर्देश दिया गया है. निर्देश है कि सिलिंडर का तय मूल्य एजेंसी को देना होगा. इसके बाद उपभोक्ताओं की ओर से एजेंसी को दी जानेवाली रकम सरकार डीबीटी से खाते में भेजेगी.
ऑनलाइन व ह्वाट्सएप्प का विकल्प : विदित हो कि अप्रैल माह के पहले सप्ताह में ही उज्ज्वला योजना के लाभुकों के खाते में 803.50 रु ट्रांसफर किये गये हैं. इस राशि को लाभुक एजेंसी को देंगे और उन्हें भरा सिलिंडर दिया जायेगा. मई व जून के पहले सप्ताह में इसी तर्ज पर रकम ट्रांसफर की जायेगी. केंद्र सरकार की इस जनकल्याणकारी योजना से उज्ज्वला लाभुकों में खुशी है. सरकार ने ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी दी है अथवा 7588888824 नंबर पर व्हाट्स अप का विकल्प दिया गया है. इसके बाद भी परेशानी हो तो टॉल फ्री नंबर 1906 पर उपभोक्ता कॉल कर सकते हैं.
एजेंसियों से जुड़े उज्ज्वला लाभुक : डीएसओ डीएसओ डा. सुदेश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभुक विभिन्न गैस एजेंसियों से जुड़े हुए हैं. इनमें प्रमुख रूप से शिव भारत गैस ग्राम बगोदर को 3077, बगोदर इंडेन ग्रामीण को 2229, शंकर एचपी गैस ग्रामीण बेंगाबाद को 1184, नायक इंडेन ग्रामीण बेंगाबाद को 10088, सागर इंडेन सर्विस बेंगाबाद को 1046, यशोदा भारत गैस बिरनी को 1826, जय अंबे एचपी गैस ग्रामीण बिरनी को 21343, पंकज भारत गैस देवरी को 7469, पप्पू एची गैस ग्रामीण देवरी को 742, बेरिया इंडेन ग्रामीण देवरी को 8978, चंदन इंडेन ग्रामीण देवरी को 12130, बहादुर इंडेन धनवार को 678, बंधन इंडेन धनवार को 10852, झारखंडधाम इंडेन धनवार को 3921, शालिग्राम इंडेन धनवार को 10924, विपलव इंडेन ग्रामीण डुमरी को 69163, पारसनाथ इंडेन डुमरी को 6757, गौरव एचपी गैस गांडेय को 657, श्री राम इंडेन गांडेय को 8817, गावां इंडेन ग्रामीण को 5619, परमेश्वरी इंडेन गावां को 6954, जय भारत गैस एजेंसी गिरिडीह को 10156, गिरिडीह इंडेन सर्विस को 7217, जैन गैस कंपनी गिरिडीह को 12485, झारखंड इंडेन गिरिडीह को 4610, नीलकंठ इंडेन जमुआ को 10850, सावन इंडेन जमुआ को 5148, उर्मिला देवी इंडेन जमुआ को 1895, वसु एचपी गैस पीरटांड़ को 484, प्रतिमा इंडेन पीरटांड़ को 5452, ओम शक्ति एचपी गैस सरिया को 21245, शंकर इंडेन सरिया को 754, पुष्पा इंडेन ग्रामीण तिसरी से 5655 लाभुक जुड़े हुए हैं.