15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स, गिरिडीह चैप्टर का तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस शुरू

Giridih News: इस कान्फ्रेंस में देश के नामी गिरामी सर्जनों का जुटान हुआ. इस तीन दिवसीय कांफ्रेंस की शुरुआत गणेश वंदना के साथ की गयी. लेकिन कांफ्रेंस में देश के कई नामी मेडिकल कॉलेज के टॉप सर्जन के साथ जूनियर प्रशिक्षु सर्जन शामिल हुए है.

गिरिडीह के उत्सव उपवन रिसोर्ट में शुक्रवार से एसेसिएशन ऑफ सर्जन्स, झारखंड चैप्टर के द्वारा तीन दिवसीय कान्फ्रेंस की शुरूआत की गयी. इस कान्फ्रेंस में देश के नामी गिरामी सर्जनों का जुटान हुआ. इस तीन दिवसीय कांफ्रेंस की शुरुआत गणेश वंदना के साथ की गयी. लेकिन कांफ्रेंस में देश के कई नामी मेडिकल कॉलेज के टॉप सर्जन के साथ जूनियर प्रशिक्षु सर्जन शामिल हुए है. झारखंड चैप्टर गिरिडीह ब्रांच के डॉ उत्तम जालान, डॉ एसके डोकानियां, सरिया के डॉ राजेश सिंह, डॉ मोहम्मद आजाद, डॉ विकास लाल, डॉ नीरज डोकानिया के नेतृत्व में हो रहे इस तीन दिवसीय कांफ्रेंस में मध्य प्रदेश, भोपाल के लेप्रोस्कॉर्पी सर्जन डॉ संजय जैन, कोलकाता से संजय मंडल, हैदराबाद के अपोलो हॉस्पिटल से डॉ संजीव खुलेब, दिल्ली के मैक्स अस्पताल से यूरोलॉजिस्ट सर्जन डॉ पवन केशवरवानी, जयपुर से कैंसर सर्जन डॉ भंवर लाल यादव और ब्रेस्ट कैंसर सर्जन डॉ सुमेधा, डॉ नम्रता और हजारीबाग से डॉ सतवीर सिंह सलूजा समेत इस वार्षिक कांफ्रेंस में तीन सौ से अधिक सर्जन हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

ब्रेस्ट कैंसर सर्जन ने प्रस्तुत किया प्रेजेंटेशन

इस दौरान पहले दिन ही अलग-अलग मेडिकल कॉलेज से आई ब्रेस्ट कैंसर सर्जन ने अपने-अपने प्रजेंटेशन प्रोजेक्टर के जरिए दिया. उत्सव उपवन रिसोर्ट के दूसरे कान्फ्रेस हॉल में जूनियर डॉक्टरों को नई तकनीक से सर्जरी की जानकारी दी जा रही थी. इधर भोपाल से आये डॉ संजय जैन ने कहा कि अब भी झारखंड के कई हिस्सों में लोगो में जागरूकता का इतना अभाव है कि वे बीमारी के अंतिम स्टेज में पहुंचने के बाद अपना इलाज शुरू कराते हैं. जबकि नई तकनीक पर रिसर्च किया जा रहा है. लोगों को नई तकनीक से सुविधा और बेहतर इलाज कैसे मिले, इसी दिशा में प्रयास चल रहा है. कहा कि बगैर सर्जरी के नई तकनीक से हर गंभीर बीमारी का इलाज कैसे हो, इसपर खास फोकस किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें