मधुबन एवं चंपानगर में मकर संक्रांति के अवसर पर लगे तीन दिवसीय खिचड़ी मेला का समापन गुरुवार को हो गया. तीसरे दिन गुरुवार को भी लोगों की भीड़ जुटी. हजारों की संख्या में लोग पारसनाथ पहाड़ रक चढ़े. वहीं, चंपानगर मेला में भी लोग काफी संख्या में पहुंचे. बता दें कि मकर संक्रांति पर मधुबन व चंपानगर में तीन दिवसीय मेला लगता है. मधुबन में काफी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं और पारसनाथ पहाड़ पर चढ़ते हैं. शाम में सैलानी मेले का आनंद उठाते हैं. इधर स्थानीय प्रशासन एवं मकर संक्रांति मेला समिति के लोग विधि व्यवस्था को लेकर तैनात थे. अलग-अलग जगहों पर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गयी थी. विधि व्यवस्था को लेकर बीडीओ मनोज कुमार मरांडी, सीओ गिरिजानंद किस्कू, मधुबन व पीरटांड़ थाना प्रभारी जगरनाथ पान व दीपेश कुमार सक्रिय रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है