Giridih News: तीन दिवसIय हस्त शिल्प प्रदर्शन सह जागरूकता शिविर का आयोजन

Giridih News: प्रशिक्षण पदाधिकारी विकास कुमार एवं रविजान रौशन ने शिल्प जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा कि विद्यालय में अध्ययनरत वर्ग 6 से 12 तक के सभी छात्र - छात्रा झारखंण्ड के चार हस्तशिल्प यथा बांस शिल्प, आर्टिस्टिक , टेक्सटाइल शिल्प, फैब्रिक पेंटिंग एवं आप्लीक शिल्प के हस्तशिल्पियों द्वारा यथासंभव बारीकी को समझें.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 11:24 PM
an image

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय गांडेय में शुक्रवार से भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय अन्तर्गत हस्तशिल्प कार्यालय देवघर के निर्देश पर गुरुवार से तीन दिवसीय शिल्प प्रर्दशन एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य उपेन्द्रनाथ चौबे, प्रशिक्षण अधिकारी विकास कुमार और रविजान रौशन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्धघाटन किया. इस क्रम में विद्यालय के प्राचार्य उपेन्द्र नाथ चौबे ने कहा कि हस्तशिल्प हमारे समृद्धि और सांस्कृतिक धरोहर का महत्वपूर्ण हिस्सा है और ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से निश्चित ही छात्रों के बीच झारखंड के समृद्ध शिल्प विरासत के प्रति रुझान बढ़ेगा. कहा कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत हस्तशिल्प की विधा को शामिल करना है ताकि बच्चों में क्षेत्रीय हस्तशिल्प एवम अन्य संस्कृति गतिविधि के माध्यम से युवा पीढ़ी का सर्वांगीण विकास हो सके. निश्चित ही यह तीन दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम बच्चों के भविष्य में रोज़गार के रूप में अपना सकते हैं. प्रशिक्षण पदाधिकारी विकास कुमार एवं रविजान रौशन ने शिल्प जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा कि विद्यालय में अध्ययनरत वर्ग 6 से 12 तक के सभी छात्र – छात्रा झारखंण्ड के चार हस्तशिल्प यथा बांस शिल्प, आर्टिस्टिक , टेक्सटाइल शिल्प, फैब्रिक पेंटिंग एवं आप्लीक शिल्प के हस्तशिल्पियों द्वारा यथासंभव बारीकी को समझें.उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यालय में प्रति वर्ष आयोजित किए जाने चाहिए ताकि बच्चें में कला और संस्कृति कि सही समझ हो सके साथ ही डिज़ाइन के क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रोज़गार प्राप्त कर सकें.कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की कला शिक्षिका पायल कुमारी व साथ सुप्रिया जायसवाल ने किया. कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 200 छात्र – छात्रा ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version