मधुबन में तीन दिवसीय कबड्डी प्रशिक्षण शिविर
जागो फाउंडेशन गिरिडीह द्वारा पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मधुबन के सिंहपुर गांव में तीन दिवसीय रिफ्रेशर कबड्डी खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया.
मधुबन.
जागो फाउंडेशन गिरिडीह द्वारा पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मधुबन के सिंहपुर गांव में तीन दिवसीय रिफ्रेशर कबड्डी खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया. शिविर में पीरटांड़ प्रखंड के ग्राम पंचायत मधुबन, चिरकी, तुईयो, बांध एवं कुम्हरलालो से तीस किशोरियों ने भाग लिया. प्रशिक्षण के बाद दो टीम अंडर 14 एवं अंडर 18 का गठन किया गया. दोनों टीम दिनांक 29 मई को कोडरमा टीम के साथ अंतर जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेंगे. जागो फाउंडेशन गिरिडीह के राजू महतो ने कहा कि समाज में बच्चों की सुरक्षा एवं जेंडर की समस्या के समाधान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से इस तरह के आयोजन पिछले तीन सालों से संस्था द्वारा किया जा रहा है. इन समस्याओं के समाधान के लिए सभी को आगे आने की आवश्यकता है. मौके पर प्रशिक्षक सूरज कुमार तिवारी, सौरभ कुमार, संस्था के चिंता कुमारी आदि मौजूद थी. संवाददाता विजय सिन्हाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है