केएन बक्शी बीएड कॉलेज बेंगाबाद में सोमवार से तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. स्टूडेंड इंडक्शन प्रोग्राम के तहत आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं को महाविद्यालय के लाइब्रेरी, कक्षा रूम, कम्प्यूटर प्रयोगशाला, भाषा प्रयोगशाला, भौतिकी एवं गणित प्रयोगशाला, रसायन एवं जीव विज्ञान प्रयोगशाला, कॉमन रूम, जिम, टेलरिंग रूम, इंडोर और आउटडोर गेम, परिसर में निर्मित तालाबों का भी निरीक्षण कराया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजीत कुमार सिंह ने कहा कि नये छात्रों को संस्थान में आने के बाद उन्हें सहज महसूस कराने और समायोजित होने में मदद करने के लिए इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाते है. इस कार्यक्रम में छात्रों को संस्थान की संस्कृति, मूल्यों, प्रक्रियाओं, नीतियों और प्रथाओं के बारे में जानकारी दी जाती है. आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो बिनोद कुमार सुमन ने कहा कि छात्रों को संस्थान के चरित्र और संस्कृति को विकसित करने में मदद की जाती है. वहीं छात्रों को अन्य छात्रों और संकाय सदस्यों से जुड़ने में मदद मिलती है. कार्यक्रम में क्विज प्रतियोगिता, एकल गीत प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. मौके पर प्रो मदन कुमार, डॉ रंजीत कुमार, प्रो नीलेश लकड़ा, प्रो नूतन शर्मा, डॉ राजेश रविदास उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है