मुस्लिम धर्मावलंबियों के लिए सरिया अनुमंडल क्षेत्र के अतिरिक्त जिलेभर में प्रसिद्ध चिरुवां शरीफ में तीन दिवसीय 45वां सालाना उर्स शुरू हो गया है. शुरुआत चिरुवां पंचायत स्थित बाबा गौश अली शाह सैफुल्लाह रहमतुल्लाअलैह के मजार पर समिति के लोगों ने शनिवार को गुसुल-ए-मजार-ए-पाक व चादरपोशी के साथ किया. इसके बाद अन्य लोगों ने भी बाबा गौस अली की मजार पर चादरपोशी कर सुख, शांति व समृद्धि की दुआ मांगी.
वहीं रविवार को उलमा की तकरीर हुई. जबकि सोमवार को कुरान ख्वानी और रात में कव्वाली का आयोजन होगा. इसमें कानपुर के शरीफ परवाज और पार्टी व जौनपुर के सुल्तान साबरी और पार्टी के बीच मुकाबला होगा. बता दें कि बाबा गौश अली शाह सैफुल्ला की मजार पर हर साल चादरपोशी के लिए हिंदू-मुस्लिम सहित अन्य धर्मावलंबियों का आना-जाना लगा रहता है. गौसिया जनरल कमेटी बीते 40 वर्षों से सालों भर यहां लंगर का आयोजन करती है. तीन दिनों तक चलने वाले इस उर्स मेले में बिहार, बंगाल, ओडिशा, असम, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, राजस्थान आदि राज्यों से जायरीन चादर चढ़ाने आते हैं. जायरीनों की सुविधा को लेकर रेलवे ने चिचाकी रेलवे स्टेशन पर कोलकाता-जम्मू तवी सियालदह एक्सप्रेस, लुधियाना एक्सप्रेस व रांची-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चिचत किया है. 19 फरवरी तक इन ट्रेनों के ठहराव की व्यवस्था रहेगी.भीड़ नियंत्रित करने को ले पुलिस के जवान तैनात
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एसडीम सरिया संतोष कुमार गुप्ता स्वयं निगाह गड़ाये हुए हैं. उन्होंने मेला परिसर का मुआयना किया. समिति के लोगों तथा मेले में नियुक्त प्रशासनिक कर्मियों को कई निर्देश दिये. मेला परिसर में वाहनों को आने-जाने से रोकने के लिए मेला परिसर के सभी रास्ते में बैरियर लगाया गया है. पर्याप्त पुलिस बल भी लगाये गये हैं. इसके अलावा समिति ने भी वॉलिंटियर्स की नियुक्ति की है.ये रहे मौजूद
मौके पर सदर रफीक अंसारी, सेक्रेटरी सह पंसस लाल मोहम्मद, खजांची मो गुलाम ख्वाजा सहरवर्दी, नायब सदर मोहम्मद अजीज, नायब सेक्रेटरी इस्लाम अंसारी, जुनैद अहमद, अहमद अंसारी, गुलाम मुर्तजा, मौलाना कौसर, गुलाम ताहा, अनवर अंसारी, हाजी सदाकत अंसारी, अहमद रज़ा, मोहम्मद सफात अली सहित अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है