Giridih News :पोषण भी, पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण शिविर शुरू
Giridih News :पोषण भी, पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शनिवार को शुरू हुआ. उद्घाटन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप ने की.
पोषण भी, पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शनिवार को शुरू हुआ. उद्घाटन समारह की अध्यक्षता जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप ने की. विषय प्रवेश कराते हुए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सुशाना केरकेट्टा ने कहा कि तीन दिवसीय शिविर में सभी ससमय उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे. शिविर में नयी शिक्षा नीति के अनुरूप पाठ्यक्रम की भी प्रशिक्षण दिया जायेगा. पोषण अभियान के जिला परियोजना सहायक अनुज कुमार वर्मा ने बताया कि नवचेतना पाठ्यक्रम तीन वर्ष के बच्चों और आधारशिला पाठ्यक्रम में तीन से छह वर्ष के बच्चों के लिए तैयार किया गया है. पोषण ट्रैकर पर भी चर्चा की गयी. जिला पोषण समन्वयक मेरी टुडू ने बच्चों का समय-समय पर टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की जांच आदि पर विशेष चर्चा की. समर अभियान के जिला प्रबंधक विकास कुमार ने वृद्धि निगरानी पर विशेष जोर दिया गया. साथ ही सही तरीके से क्यों एक गर्भवती माताओं का वजन, ऊंचाई आदि पर मंत्रणा हुई. महिला पर्यवेक्षिका सह मास्टर ट्रेनर किरण प्रसाद ने इसीसीई पर वीडियो दिखाकर विस्तारपूर्वक बताया गया. प्रशिक्षण में सदर परियोजना के कुल 100 सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसका समापन सात जनवरी को होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है