तीन हाथियों ने पांच किसानों की फसलों को रौंदा

बगोदर प्रखंड के दोंदलो पंचायत में शनिवार की देर रात हाथियों के झुंड ने एक बार फिर दस्तक दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 31, 2024 10:57 PM

बगोदर. बगोदर प्रखंड के दोंदलो पंचायत में शनिवार की देर रात हाथियों के झुंड ने एक बार फिर दस्तक दिया. झुंड ने पंचायत के बसरिया टोला में सरजू महतो के खेत में लगी सब्जी को नुकसान पहुंचाया है. बाड़ी की चहारदीवारी को तोड़ टमाटर, प्याज, लहसुन, बैगन व केला के पौधा को हाथी चट कर गये. बताया जाता है कि झुंड में तीन हाथी है. बाद में ग्रामीणों ने हाथियों को खदेड़कर भगाया. हाथियों ने सरयू महतो, रेशो महतो, छोटे लाल महतो, दामोदर महतो समेत अन्य किसानों के खेतों में लगी फसलों को नुकसान पहुंचाया. करीब 30 हजार का नुकसान हुआ है. वन विभाग ने फसलों के नुकसान जायजा लिया. वहीं, किसानों ने विभाग से मुआवजा की मांग की है. बता दें कि पिछले साल हाथियों के झुंड ने मुंडरो, धरगुल्ली, कुदर, अटका, अडवारा, दोंदलो में एक दर्जन से अधिक किसानों की फसलों को रौंद दिया था. कई किसानों की चहारदीवारी को भी ध्वस्त किया था. प्रभावित में से एक भी किसान को आज तक मुआवजा नहीं मिला है. स्थानीय मुखिया तुलसी महतो ने बताया कि नुकसान का जायजा लेकर वन विभाग को सूचित किया गया है. विभाग इसे गंभीरता से लेते हुए जल्द सभी किसानों को मुआवजा देने की पहल करे. तीन हाथियों को क्षेत्र में आने से ग्रामीण सहमे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version