गैस सिलिंडर फटने से तीन घर जलकर राख

धनवार नगर पंचायत स्थित मस्जिद गली में रविवार दोपहर खाना बनाने के क्रम में गैस सिलिंडर फटने से लगी आग में तीन घर जलकर नष्ट हो गये. लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दो घंटे में आग पर काबू पाया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 10:17 PM

3.30 लाख नगदी समेत 10 लाख की संपत्ति का नुकसान

राजधनवार :

धनवार नगर पंचायत स्थित मस्जिद गली में रविवार दोपहर खाना बनाने के क्रम में गैस सिलिंडर फटने से लगी आग में तीन घर जलकर नष्ट हो गये. लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दो घंटे में आग पर काबू पाया. घटना लगभग ग्यारह बजे दिन की है. मिली जानकारी के अनुसार धनवार बाजार के मस्जिद गली में खाना बनाने के क्रम में गैस का सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. इसके कारण अचानक आग लग गयी. आग लगने से भिखनी खातून ,गुलशन परवीन तथा जेबा खातून का खपरैल घर पूरी तरह जलकर राख हो गया. आग फैली तो घर के सामने पेड़ में भी आग लग गयी. लोग कुछ समझ पाते कि आग पूरी तरह फैल गयी और तीनों घरों में रखा कपड़ा, खाने-पीने का सामान, जेवर, नगदी सहित सभी सामानजल कर राख हो गया. इस घटना में जेबा खातून मामूली रूप से घायल भी हो गयी. बताया जाता है कि तीनों गरीब परिवार से हैं, जो भाड़े के घर में रहकर फेरी कर अपने-अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. भुक्त भोगी जेबा ने बताया कि डेढ़ लाख नगदी सहित घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. गुलशन परवीन ने कहा कि अस्सी हजार नगद समेत जेवर, कूलर आदि जल गया. लगभग पांच लाख का नुकसान हुआ है. वहीं भिखनी खातून ने बताया कि एक लाख नकद सहित घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. कुल तीन लाख का नुकसान हुआ है. कहा कि धनवार के गैस एजेंसी से कल ही सिलिंडर लायी थी. संयोग से घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था, सभी चूड़ी बेचने के लिए गांवों में गये थे. तीनों परिवार के समक्ष रहने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पीड़ितों ने प्रशासन से मुआवजा देने व रहने की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version