एंबुलेंस व टैंकर की टक्कर में तीन घायल

घोड़थंभा ओपी अंतर्गत हथियागढ़ घाटी के समीप मंगलवार को एंबुलेंस व टैंकर के बीच हुई टक्कर में तीन लोग घायल हो गये. इस घटना में एंबुलेंस पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि टैंकर गड्ढे में फंस गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 11:34 PM

खोरीमहुआ.

घोड़थंभा ओपी अंतर्गत हथियागढ़ घाटी के समीप मंगलवार को एंबुलेंस व टैंकर के बीच हुई टक्कर में तीन लोग घायल हो गये. इस घटना में एंबुलेंस पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि टैंकर गड्ढे में फंस गया. जानकारी के अनुसार बिरनी थानांतर्गत बृंदा निवासी चालक अशोक साव एंबुलेंस से चालक अपने ही गांव के सुदामा देवी पति जगरनाथ महतो तथा धनवार के पड़रिया की साबिया देवी पति जगदीश साव को लेकर मंगलवार की दोपहर गावां के होम्योपैथ चिकित्सक के पास जा रहा था. इस दौरान ओपी क्षेत्र अंतर्गत डोरंडा-माल्डा मुख्य सड़क पर स्थित हथियागढ़ घाटी में सामने से आ रहे टैंकर (एनएल01एएच-0144) से आमने-सामने टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एंबुलेंस के परखचे उड़ गये, जबकि एंबुलेंस चालक व दोनों महिला मरीज गंभीर रूप से घायल हो गये. मौका पाकर टैंकर चालक फरार हो गया. सूचना पर ओपी के एएसआई रजनीश कुमार, नरेश यादव आदि घटनास्थल पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस से निकालकर दूसरे वाहन से धनवार रेफरल अस्पताल भेज दिया. ओपी प्रभारी विभूति देव ने बताया कि घायलों को अस्पताल भेजा गया है. दोनों वाहन जब्त कर लिये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version