अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन घायल
मंडरो-खरियोडीह मुख्य सड़क पर गुरुवार को हीरोडीह थाना क्षेत्र के समुआडीह के पास बोलेरो की चपेट में आकर बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
देवरी/जमुआ. मंडरो-खरियोडीह मुख्य सड़क पर गुरुवार को हीरोडीह थाना क्षेत्र के समुआडीह के पास बोलेरो की चपेट में आकर बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान धनवार थाना क्षेत्र के नायकडीह गांव के सिकंदर यादव (19 वर्ष) में रूप में हुई है. घायल को इलाज के लिए जमुआ अस्पताल लाया गाय. प्राथमिक इलाज के बाद उसे गिरिडीह रेफर कर दिया गया. सिकंदर अपने घर नायकडीह से मारुडीह अपने बहन के ससुराल जा रहा था. इसी दौरान समुआडीह के पास घटना घटी. इधर, खरगडीहा-खिजुरी सड़क पर चितरोकुरहा गांव के पास बुधवार की देर रात में हुई सड़क दुर्घटना में देवरी थाना क्षेत्र के तेलोडीह (टिहरो) गांव का विक्की कुमार व मुन्ना कुमार घायल हो गये. दोनों घायलों को इलाज के लिए जमुआ अस्पताल ले जाया. प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें धनबाद ले जाया गया. दोनों युवक बाइक से मंडरो बाजार जा रहे थे. इसी क्रम में यह घटना हुई.