Giridih News :पीरटांड़ में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन घायल
Giridih News :पीरटांड़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.
पीरटांड़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. बताया गया कि खेताडाबर के चिरकी नदी के पास बाइक व ट्रैक्टर में टक्कर हो गयी. इसमें पति-पत्नी घायल हो गए. वहीं, दूसरी घटना नारायणपुर मोड़ पर घटी, जिसमें बाइक से गिरकर एक युवक घायल हो गया. खेताडाबर में हुए हादसे में घायल दंपती को बिनोद मरांडी सहित अन्य लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल भेजकर पुलिस को इसकी सूचना दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है