बिरनी.
भरकट्टा ओपी क्षेत्र के वेदापहरी में एक बड़े भाई के परिवार ने अपने छोटे भाई तथा उसकी पत्नी व बच्चे को मारपीट कर घायल कर दिया. नंदकिशोर विश्वकर्मा व ब्रजमोहन विश्वकर्मा के बीच जमीन हिस्सेदारी को लेकर चल रहा विवाद चल रहा था. रविवार की शाम बड़ा भाई नंदकिशोर व उसके परिवार के सदस्य छोटे भाई ब्रजमोहन के घर पर पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी. इसमें ब्रजमोहन, उसकी पत्नी सविता देवी व पुत्र मौसम विश्वकर्मा गभीर रूप से घायल हो गए. बिरनी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद सभी को सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया, जहां तीनों इलाजरत है. ब्रजमोहन ने बताया कि बड़े भाई नंदकिशोर विश्वकर्मा केशोडीह के हिस्से की जमीन पर मकान बनाकर रह रहे हैं. जबकि, वह विश्वकर्मा वेदापहरी के जमीन पर घर बना रहा था. दोनों के बीच पंचों ने जमीन का बंटवारा किया है. वह अपनी हिस्से की जमीन पर ही गिरे हुए मकान को बनाने के लिए बुनियाद की खुदाई कराया था. रविवार शाम साढ़े पांच बजे पूरे परिवार के साथ शादी समारोह में जाने की तैयारी कर रहा था, तभी बड़े भाई नंदकिशोर विश्वकर्मा, सूरज विश्वकर्मा, सोनू विश्वकर्मा, मुंकि देवी लाठी-डंडा व कुल्हाड़ी लेकर घर पहुंचे और बुनियाद को भरने लगा. मना करने पर तीनों को बेरहमी से मारपीट कर बेहोश कर दिया. उक्त सभी ने घर के कई समान का भी क्षतिग्रस्त कर दिया. पत्नी के नाक, कान व गला से सोने की जेवरात लूट ले गए. हल्ला सुन ग्रामीण पहुंचे तो सभी भाग कर केशोडीह चले गये. ग्रामीण ने एंबुलेंस मंगवाकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा. घटना को ले भरकट्टा ओपी को शिकायत की है. ओपी प्रभारी आकाश कुमार भारद्वाज ने कहा कि शिकायत के आधार पर प्राथमिक दर्ज कर जांच की जा रही है.