Giridih News :मेले में आइसक्रीम बेचकर लौट रहे तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत, एक घायल

Giridih News :मधुबन मेले में आइसक्रीम बेचकर वैन से घर लाैट रहे तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गयी. घटना गिरिडीह-डुमरी मुख्य पथ पर मधुबन थाना इलाके के चैनपुर में बुधवार की देर रात घटी. मारे गये तीनों लोग वैन में सवार थे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 11:50 PM

गिरिडीह-डुमरी मार्ग पर मधुबन थाना इलाके के चैनपुर की घटनामृतकों में निमियाघाट थाना क्षेत्र के देवचंद्र साहू, थानू कुमार व घनश्याम साहू शामिल

ओवरटेक करने के दौरान वैन से दूसरा वाहन टकराया

मधुबन मेले में आइसक्रीम बेचकर वैन से घर लाैट रहे तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गयी. घटना गिरिडीह-डुमरी मुख्य पथ पर मधुबन थाना इलाके के चैनपुर में बुधवार की देर रात घटी. मारे गये तीनों लोग वैन में सवार थे. हादसे में दूसरे वाहन पर सवार एक व्यक्ति घायल हो गया. मृतकों में निमियाघाट थाना इलाके के लक्ष्मणटुंडा गांव निवासी 53 वर्षीय देवचंद्र साहू, केंदुआडीह निवासी 16 वर्षीय थानू कुमार और रंगामाटी गांव निवासी घनश्याम साहू शामिल थे. देर रात हुए इस सड़क हादसे की जानकारी मिलने पर डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद और मधुबन थाना प्रभारी जगरनाथ पान मौके पर पहुंचे. तीनों शवों का पंचनामा बनाने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया. घायल व्यक्ति का इलाज कराया जा रहा है.

ठेले पर आइसक्रीम बेचते थे तीनों

पुलिस के अनुसार, यह हादसा देर रात करीब एक बजे के आसपास हुआ. बताया जा रहा है कि देवचंद्र साहू, थानू कुमार व घनश्याम साहू ठेले पर आइसक्रीम बेचते थे. तीनों मेले से वैन पर सवार हुए और अपने घर जा रहे थे. चैनपुर के समीप ओवरटेक करने के दौरान वैन दूसरे वाहन से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इससे वैन में बैठे तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. दूसरे वाहन का पता नहीं चला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version