बरसात के मौसम में जंगल में उगने वाले खुखड़ी को खाने से जमुआ के तीन व्यक्ति बीमार हो गए. आनन-फानन में उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया. खुखड़ी खाकर बीमार पड़ने वालों में जमुआ बाजार के सूरज कुमार (24), कैलाश साव (30) और सपना देवी (26) है. बताया कि उक्त सभी आसपास झाड़ियों के नीचे उगे खुखड़ी को सब्जी बनाकर खाए थे. खुखड़ी खाने के बाद तीनों के पेट में दर्द, दस्त, उल्टी व बेचैनी की शिकायत हुई. सामाजिक कार्यकर्ता मोती कुमार साहा, बद्री यादव एवं रामदेव सोनी ने तीनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया. चिकित्सक ने कहा कि मामला फूड पॉइजनिंग का है. फिलहाल तीनों की हालत में सुधार हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है