आग से एक ही परिवार के तीन लोग झुलसे, दो गंभीर

जमुआ थाना क्षेत्र की मेंढोचपरखो पंचायत में एक दुकान में सोमवार शाम आग लग गयी. इसमें पंडित (64), उसकी पत्नी चरकी देवी (60) व पोता सचिन कुमार (12) गंभीर रूप से झुलस गये.

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 10:50 PM

जमुआ.

जमुआ थाना क्षेत्र की मेंढोचपरखो पंचायत के गुरगुरो जरलाही तालाब के पास बनी एक राशन दुकान में सोमवार शामआग लग गयी. इसमें गुरगुरो गांव के गेंदों पंडित (64), उसकी पत्नी चरकी देवी (60) व पोता सचिन कुमार (12) आग की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलसे. लोगों को काफी मशक्कत के बाद तीनों को दुकान से निकालकर इलाज के लिए जमुआ लाया. चिकित्सक ने गेंदों व चरकी देवी को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया है. सूत्रों के अनुसार गेंदो पेट्रोल माप रहा था. इसी दौरान उसकी पत्नी चरकी देवी सांझ दिखाने के लिए लेकर माचिस लेकर अगरबत्ती जला रही थी. माचिस जलते ही पेट्रोल में आग लग गयी. देखते ही देखते आग पूरे दुकान में फैल गयी. मेंढोचपरखो मुखिया मनोज कुमार पासवान ने सभी का इलाज करवा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version