आठ करोड की लागत से तीन सड़कों का होगा निर्माण, मिली स्वीकृति
लंबे समय से स्थानीय लोगों की मांग पर विधायक विनोद कुमार सिंह की पहल पर ग्रामीण सड़कों में बगोदर प्रखंड की दो और विष्णुगढ़ प्रखंड की एक सड़क के कायाकल्प की स्वीकृति मिली है.
बगोदर.
ग्रामीण क्षेत्रों की खस्ताहाल सड़कों का कायाकल्प किये जाने को लेकर बगोदर विधायक ने पहल की है. लंबे समय से स्थानीय लोगों की मांग पर विधायक विनोद कुमार सिंह की पहल पर ग्रामीण सड़कों में बगोदर प्रखंड की दो और विष्णुगढ़ प्रखंड की एक सड़क के कायाकल्प की स्वीकृति मिली है. इन सड़कों में प्रखंड के अटका से कसियाटांड जाने वाली करीब तीन किमी से अधिक की सड़क बनेगी. इसमें तीन करोड़ 66 लाख 68 हजार रुपये की लागत लगेगी. वहीं दूसरी सड़क अटका बाजार टांड से दामोआ जाने वाली तीन किमी की होगी. इसकी प्राकल्लित राशि तीन करोड़ 25 लाख 45 हजार रुपये है. इन सड़कों को बनाने को लेकर ग्रामीणों लंबे समय से मांग कर रहे हैं. इसके लिए निविदा निकाली गयी है. इनके अलावा तीसरी सड़क बगोदर से सटे बराय गांव के तुरीटोला से हरिजन टोला तक सड़क का निर्माण कार्य होना है. इसमें करीब 1.88 करोड़ रुपये की लागत लगेगी. तीनों सड़कों के निर्माण को लेकर निविदा निकलने पर लोगों में खुशी की लहर है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है