कोयला लदे तीन ट्रक जब्त, दो चालक गिरफ्तार
रविवार की देर रात गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा को सूचना मिली थी कि जमुआ की तरफ तीन ट्रक अवैध कोयला ले जाया जा रहा है. सूचना का सत्यापन करते हुए खोरीमहुआ एसडीपीओ नीरज सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी.
जमुआ.
जमुआ थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान जमुआ-देवघर सड़क पर परगोडीह के पास 125 टन कोयला लदा तीन ट्रक जब्त किया. पुलिस को दो ट्रक चालकों को गिरफ्तार करने में भी सफलता मिली. थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने बताया कि डब्ल्यूबी 37ई 3085, एनएल 01एडी 6724 व जेएच 01सीक्यू 6754 नंबर की कोयला लदा ट्रक को जब्त किया गया है. जबकि दो चालक को गिरफ्तार किया गया है. बताया कि रविवार की देर रात गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा को सूचना मिली थी कि जमुआ की तरफ तीन ट्रक अवैध कोयला ले जाया जा रहा है. सूचना का सत्यापन करते हुए खोरीमहुआ एसडीपीओ नीरज सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. टीम में जमुआ की इंस्पेक्टर ममता कुमारी के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी अलगृअलग सड़कों पर गश्ती एवं वाहन जांच अभियान तेज कर दिया. इस दौरान जमुआ-देवघर रोड मुख्य सड़क पर खरगडीहा गोशाला के पास परगोडीह में वाहन जांच अभियान की अगुवाई कर एसआई रोहित सिंह ने दो ट्रकों को देखा. पुलिस वाहन खड़ा देख ट्रक चालक वाहन खड़ा भागने लगे. जवानों ने दोनों चालकों को दौड़ा कर पकड़ा. गिरफ्तार ट्रक चालकों में मेहताब आलम पिता सफीक अंसारी, ग्राम निंधा थाना जमुड़िया, जिला पश्चिमी (बंगाल) व जीवलाल राय पिता रघुवीर राय, ग्राम सबनिमा, थाना अथमगोला (बिहार) शामिल हैं. इस क्रम में पीछे चल रहे ट्रक का चालक वाहन छोड़कर भागने में सफल रहा. ट्रक की तलाशी ली गयी तो भारी मात्रा में कोयला मिला. गिरफ्तार ट्रक चालक कोयला से संबंधित कोई कागजात नहीं दिखा सके. इस संबंध में जिला खान निरीक्षक ने अवैध कोयला परिवहन से संबंधित दिये गये निर्देश के आलोक में तीनों ट्रक के चालक व मालिक के विरुद्ध जमुआ थाना में शिकायत की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने कांड अंकित कर जा शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है