Giridih News : पानी भरे टब में डूबने से तीन वर्षीय बालक की मौत
Giridih News : खेल-खेल में पानी से भरे टब में डूब जाने से बेंगाबाद में तीन वर्षीय बालक की मौत हो गयी.
Giridih News : खेल खेल में पानी से भरे टब में डूब जाने से तीन वर्षीय बालक की मौत हो गयी. घटना गिरिडीह जिले के बेंगाबाद प्रखंड की बदवारा पंचायत के हथबोर गांव की है. जानकारी के अनुसार कमल दास का तीन वर्षीय पुत्र निखिल कुमार दास सोमवार की शाम घर के बाहर खेल रहा था. वहां शौचालय के बगल में पानी का बड़ा सा टब रखा हुआ था, जिसमें आधा पानी भरा था. खेल के दौरान बालक टब के समीप आ गया और पानी से खेलने लगा. इस दौरान बालक के हाथ से एक शीशी टब में डूब गयी. बालक शीशी को निकालने के प्रयास में टब में गिर गया. टब में 20 लीटर से अधिक पानी होने के कारण वह बाहर नहीं निकल पाया. कुछ देर बाद जब उसकी मां बाहर निकली तो बच्चे को टब में गिरा पाया. वह अचेत था. उसे तुरंत बेंगाबाद के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर बालक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है.
तालाब में डूबने से वृद्ध की मौत
बिरनी. बिरनी प्रखंड के मटियोसिंघा निवासी बलदेव महतो(62 वर्ष) की मौत बीते सोमवार को तालाब में डूबने से हो गयी. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया. ग्रामीणों के सहयोग से मंगलवार को शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो मृतक के घर मंगलवार की सुबह पहुंचे. मृतक को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिजन को सांत्वना दी और प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया. मृतक के पुत्र विकास यादव ने बताया कि पिताजी तालाब की तरफ घूमने गये थे. अचानक पैर फिसल जाने से तालाब में गिर गये. देखते ही ग्रामीण दौड़ कर तालाब पर पहुंचे और उन्हें पानी से बाहर निकाला, लेकिन गहरे पानी में डूब कर उनकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, ओपी प्रभारी प्रकाश रंजन ने कहा कि मृतक के परिजन ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है. न ही कोई आवेदन दिया है. शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है