Giridih News :सड़क दुर्घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल
कोडरमा-कोवाड़ सड़क बिरनी थाना सीमा से सटे औरवाटांड़ के पास असंतुलित बाइक से गिरकर तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. प्राथमिक इलाज के बाद तीनों को रिम्स रांची रेफर कर दिया गया.
कोडरमा-कोवाड़ सड़क बिरनी थाना सीमा से सटे औरवाटांड़ के पास असंतुलित बाइक से गिरकर तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में पथलडीहा का अनिल कुमार (18), लोकनाथ तुरी (21) और अनिल पंडित (19) शामिल हैं. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ साकिब जमाल ने प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रांची रेफर कर दिया. परिजन तीनों को रांची ले गये.
बिजली पोल से टकरायी बाइक
गावां कर्बला के समीप गुरुवार की शाम एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली की पोल में टकरा गयी. इसमें दो युवक घायल हो गये. घायलों युवक कोनी गांव का बिनोद प्रसाद यादव व अखिलेश कुमार शामिल हैं.दो बाइक में आमने सामने टक्कर
चतरो-चकाई सड़क पर चतरो स्थित एसएसबी कैंप के पास दो बाइकों की टक्कर हो गयी. इसमें एक बाइक पर बिहार के जमुई के जुड़पनिया गांव निवासी चुड़का बास्के घायल हो गया. देवरी सीएचसी में इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है