प्रमुख व मुखिया संघ अध्यक्ष के बीच नोकझोंक

सदर प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान प्रमुख पूनम देवी एवं मुखिया संघ के अध्यक्ष भागीरथ मंडल के बीच नोकझोंक हो गयी. दोनों के बीच काफी देर तक कहासुनी हुई.

By Prabhat Khabar Print | June 26, 2024 11:24 PM

शिलापट्ट में नाम को लेकर दोनों के बीच हुई कहासुनी, बीडीओ के हस्तक्षेप से शांत हुआ मामला

गिरिडीह.

सदर प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान प्रमुख पूनम देवी एवं मुखिया संघ के अध्यक्ष भागीरथ मंडल के बीच नोकझोंक हो गयी. दोनों के बीच काफी देर तक कहासुनी हुई. हालांकि बीडीओ गणेश रजक के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. जानकारी के मुताबिक जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान अलगुंदा पंचायत के एक रोजगार सेवक की ओर से योजना से संबंधित कुआं की तस्वीर लगी फाइल बढ़ायी गयी थी. इस फोटो को देखने के बाद प्रमुख ने रोजगार सेवक से पूछा कि क्या फोटो में पचंबा लिखा दिख रहा है. इस पर वहां मौजूद मुखिया संघ के अध्यक्ष ने प्रमुख पर शैक्षणिक योग्यता को लेकर टिप्पणी की. इस पर प्रमुख भड़क गयीं. इस बात को लेकर दोनों के बीच करीब 15 मिनट तक कहासुनी होती रही. इसको लेकर जनसुनवाई का कार्यक्रम कुछ देर के लिए रुका रहा. वहां पर मौजूद कई अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी मुखिया संघ के अध्यक्ष की ओर से की गयी टिप्पणी पर नाराजगी व्यक्त की. बाद में बीडीओ के समझाने-बुझाने पर मामला शांत हुआ. इसके बाद जनसुनवाई की प्रक्रिया आगे बढ़ी.तीन सालों में हुए मनरेगा की योजनाओं पर जनसुनवाई

प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत सामाजिक अंकेक्षण में वित्तीय वर्ष 2020 से 2023 तक तीन वर्षों के कार्यकाल का चर्चा की गयी. इस बाबत बीडीओ गणेश रजक ने बताया कि मनरेगा द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन और अभी तक चल रहे कार्यों के साथ-साथ हो चुके कार्यों पर चर्चा हुई. देर शाम तक जनसुनवाई जारी रही. अध्यक्षता जिला परियोजना पदाधिकारी पंकज कुमार ने की. कार्यक्रम में प्रमुख पूनम देवी, उप प्रमुख कुमार सौरव, हलदर महतो, तमन्ना परवीन, डोली कुमारी, प्रवीण मुर्मू, मुखिया संघ के अध्यक्ष भागीरथ मंडल समेत कई जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version