20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर संकीर्तन के साथ तिरोभावोत्सव का समापन

आनंद भवन आश्रम सरिया में बंगाली परिवार द्वारा आयोजित गुरुवर श्री साधु सीताराम जी का 92वां तिरोभावोत्सव शुक्रवार की देर रात नगर संकीर्तन के साथ संपन्न हुआ. आयोजन में देश के कोने-कोने से गुरुवर श्री साधु सीताराम के सैकड़ों शिष्य व साधु-संतों ने हिस्सा लिया.

आयोजन. आनंद भवन आश्रम में आयोजित हुआ तीन दिवसीय समारोह

सरिया.

आनंद भवन आश्रम सरिया में बंगाली परिवार द्वारा आयोजित गुरुवर श्री साधु सीताराम जी का 92वां तिरोभावोत्सव शुक्रवार की देर रात नगर संकीर्तन के साथ संपन्न हुआ. आयोजन में देश के कोने-कोने से गुरुवर श्री साधु सीताराम के सैकड़ों शिष्य व साधु-संतों ने हिस्सा लिया. तीन दिवसीय तिरोभावोत्सव में मां की विशेष पूजा, मंगल आरती, गुरु मूर्ति व समाधि स्नानाभिषेक, राजभोग निवेदन, प्रभात फेरी, बाल भंडारा, नर नारायण सेवा, पालकी कीर्तन, शिक्षा अल्पे-अल्पे, शिक्षा गल्पे-गल्पे नामक नाटक का मंचन, महिला भक्तों का कार्यक्रम, तिरोभाव के विशेष हवन साधु व अतिथि सेवा आदि कार्यक्रम हुए. शुक्रवार की रात लगभग 8:30 बजे सीताराम जी महाराज के भक्त महिला-पुरुष, बच्चे-बूढ़े सफेद परिधान में, जबकि साधु संत गेरुआ वस्त्र में ढोल-मंजीरे के साथ आश्रम परिसर से निकले जो डाक बंगला रोड विवेकानंद मार्ग स्टेशन रोड होते हुए पुनः आश्रम पहुंचे. गुरु महाराज जी की पालकी को कंधे पर लेकर चंवर डुलाते हुए नगर भ्रमण किया गया. इस दौरान कई जगहों पर श्रद्धालुओं ने गुरु महाराज की पूजा की गयी. गुरु नाम करो साधु नाम…, गुरु के तोमाय प्रणाम…,अच्युतं केशवं कृष्ण दामोदरं…,गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो…, हरे राम हरे राम राम हरे हरे…,श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी समेत अन्य भजनों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया. इस दौरान गुरु महाराज, आनंदमयी माता, मदन मोहन भगवान, सरिया नगर वासियों के जयकारा से क्षेत्र गूंज उठा. भीषण गर्मी के बावजूद काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। संकीर्तन में शामिल लोगों के बीच ठंडा पानी, शरबत, लस्सी आदि का वितरण किया. मालूम रहे कि आध्यात्मिक मार्ग से जुड़े होने के कारण साधु सीताराम जी महाराज के सैकड़ों अनुयायी देश के कई राज्यों में उच्च पद पर पदस्थापित हैं, जिन्हें गुरुवार साधु सीताराम जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त है. आनंद भवन आश्रम सरिया में गुरुवर साधु सीताराम जी महाराज ने समाधि ली थी. तब से उनके अनुयायी शिष्य प्रतिवर्ष सैकड़ों की संख्या में अपने परिवार के साथ आनंद भवन आश्रम सरिया आते हैं तथा श्री महाराज जी के समाधि दिवस को तिरोभावोत्सव के रूप में त्योहार की तरह मनाते हैं. नगर संकीर्तन में आनंद भवन आश्रम के सभापति राममोहन दत्त, साधारण संपादक स्वामी महिमानंद सरस्वती, कमल बनर्जी, सुब्रतो बनर्जी, अपर्णा सरकार, गौतम बनर्जी, तारकनाथ माजी, रूम बनर्जी, शांतनु चक्रवर्ती, सिद्धार्थ बनर्जी, शोत्रिक बनर्जी, अनिल सामंतो, सुष्मिता सामन्तो, नंदा बनर्जी सहिता सैकड़ों की संख्या में साधु संत, सीताराम जी महाराज के शिष्य तथा स्थानीय श्रद्धालु शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें