अनियमित विद्युतापूर्ति से तिसरीवासी परेशान
तिसरी प्रखंड में रविवार को लगातार छह घंटे बिजली गुल रही, जिससे उपभोक्ता परेशान रहे. छह घंटे बाद बिजली बहाल हुई, तो आंख मिचौनी और लो वोल्टेज का सामना लोगों को करना पड़ा.
छह घंटे गुल रही बिजली
तिसरी.
तिसरी प्रखंड में रविवार को लगातार छह घंटे बिजली गुल रही, जिससे उपभोक्ता परेशान रहे. छह घंटे बाद बिजली बहाल हुई, तो आंख मिचौनी और लो वोल्टेज का सामना लोगों को करना पड़ा. तिसरी में पिछले दो महीनों से बिजली आपूर्ति की अनियमितता से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ी है. इससे उपभोक्ताओं में काफी रोष है. लोगों का कहना है कि जबसे विभाग में संवेदक घर-घर तक बिजली बहाल करने को लेकर नया पोल व तार लगाया गया है, तब से विद्युत आपूर्ति में कठिनाई होने लगी है. हल्की बारिश-आंधी में कभी पोल गिर जाता है, तो कभी तार टूट जाता है और कभी ट्रांसफॉर्मर जल जाता है. कहा कि संवेदक के द्वारा घटिया सामग्री इस्तेमाल के कारण यह स्थिति पैदा हुई है. इधर, तिसरी विद्युत विभाग के कनीय अभियंता दुर्गेश नाथ सहाय ने बताया कि गर्मी के दिनों में लोड बढ़ने से समस्या हो रही है. रविवार को जमुआ-गिरिडीह मेनलाइन में सिंगल फेज होने से तिसरी में कुछ समय के लिए बिजली गुल रही है. कर्मियों ने फॉल्ट को खोज कर दुरुस्त किया. इसके बाद बिजली सुचारु रूप से बहाल कर दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है