23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निपुण समागम के तहत टीएलएम मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन

नगर भवन गिरिडीह में निपुण समागम के तहत बुधवार को टीएलएम मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. 19 से 22 जून तक प्राथमिक कक्षा में शिक्षण कार्य करने वाले 100 शिक्षकों के साथ शिक्षण अधिगम सामग्री ( टीएलएम) का निर्माण हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया.

गिरिडीह.

नगर भवन गिरिडीह में निपुण समागम के तहत बुधवार को टीएलएम मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. 19 से 22 जून तक प्राथमिक कक्षा में शिक्षण कार्य करने वाले 100 शिक्षकों के साथ शिक्षण अधिगम सामग्री ( टीएलएम) का निर्माण हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया. भाषा शिक्षण के अंतर्गत हिंदी व अंग्रेजी विषय में तथा जनजातीय भाषा अंतर्गत संथाली भाषा में और अंकगणित से संबंधित प्रदर्श, थ्री-डी मॉडल, फ्लैश कार्ड, राइमिंग वर्ड्स चकरी, योग चकरी, बहु उपयोगी शिक्षण अधिगम सामग्री से संबंधित कृतियों को बनाकर प्रदर्शित किया गया. जिले के कई विद्यालयों के शिक्षक व छात्र-छात्राओं ने इस मेले में हिस्सा लिया. इसी प्रकार की शिक्षण सामग्री बनाने और कक्षा कक्ष में बच्चों को सिखाने में इसके उपयोग करने के लिए शिक्षकों को प्रेरणा दी गयी. प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रूप में डीडीसी दीपक कुमार दुबे, डीएसई मुकुल राय, डीइओ वसीम अहमद, जिला जनसंपर्क अधिकारी अंजना भारती मौजूद थे. डीडीसी ने शिक्षकों, बच्चों व पदाधिकारी को संबोधित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया. इस दौरान उन्होंने अधिगम सामग्रियों का निरंतर उपयोग करने और नई शिक्षण विधि पर जोर दिया. इसमें समग्र शिक्षा अभियान के जिला व प्रखंड स्तरीय अधिकारियों, संकुल साधन सेवी, प्रखंड साधन सेवी और विद्यालय की प्राथमिक कक्षाओं के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया.

भाषा व गणित शिक्षण के अंतर्गत जीएलएन कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न कॉम्पोनेंट्स पर चर्चा की गई. प्रत्येक घटक के लिए निर्धारित सूचकों व लक्षण की अभिप्राप्ति के लिए किस प्रकार की शिक्षण सामग्री व गतिविधि का समावेश किया जाए इसकी जानकारी शिक्षकों को दी गई. शिक्षकों को अपनी अभिरुचि और सृजनशीलता से गुणवत्तापरक टिकाऊ व बहु उपयोगी शिक्षण सामग्री बनाने और वर्ग कक्ष में छात्राओं के बीच उसका उपयोग करने हेतु प्रेरित किया. बताया गया कि 4 से 6 जुलाई तक राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. इसमें झारखंड के अलावा अन्य कई राज्यों के की ओर से शिक्षण अधिगम सामग्री से संबंधित प्रदर्शनी लगाई जाएगी. जूरी मेंबर की ओर से विभिन्न प्रखंडों की ओर से लगाए गए स्लॉट में प्रदर्शित शिक्षण अधिगम सामग्रियों का मूल्यांकन किया गया. गणित, हिंदी, अंग्रेजी व संताली भाषा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें