13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉकडाउन की निगरानी को निकले डीएसपी

गिरिडीह : लॉकडाउन के उल्लंघन से बचने के लिए शनिवार को शहर में प्रवेश के सभी रास्ते बरगंडा स्थित पुराना पुल, गिरिडीह कॉलेज के समीप, पपरवाटांड़, बरवाडीह समेत सभी पुलों पर नाकेबंदी कर दी गयी. शनिवार की सुबह सात बजे के करीब डीएसपी बिनोद रवानी व संतोष मिश्र शहर के दौरे पर निकले थे. इसी […]

गिरिडीह : लॉकडाउन के उल्लंघन से बचने के लिए शनिवार को शहर में प्रवेश के सभी रास्ते बरगंडा स्थित पुराना पुल, गिरिडीह कॉलेज के समीप, पपरवाटांड़, बरवाडीह समेत सभी पुलों पर नाकेबंदी कर दी गयी. शनिवार की सुबह सात बजे के करीब डीएसपी बिनोद रवानी व संतोष मिश्र शहर के दौरे पर निकले थे. इसी दौरान जेपी चौक, कालीबाड़ी चौक, मकतपुर इलाके में सुबह के वक्त सब्जी की दुकान लगाकर आवश्यक रूप से भीड़ लगाने वाले लोगों को चेतावनी दी गयी. ऐसे लोगों को बाजार में दुबारा दिखने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी.

बाइक सवारों के फाइन कटे : इस दौरान कहीं दुकान नहीं लगाने दिया गया. बाइक सवार लोगों के फाइन भी काटे गये. इधर, बड़ा चौक में अंचलाधिकरी रवींद्र कुमार सिन्हा व नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो भी शहर भ्रमण पर निकले. इस दौरान अनावश्यक रूप से फल व सब्जी की दुकान खोलकर भीड़ लगाने वालों को खदेड़ कर भगाया गया और दुकान बंद करा दी. मौके पर एसआई राजीव कुमार, प्रदीप कुमार, ट्रैफिक इंचार्ज रतन कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें