लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदाता पहुंचे बूथों पर, करें मतदान : डीसी
गिरिडीह के डीइओ सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने सभी चार डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया और मतदानकर्मियों को दिशा-निर्देश दिया. इस दौरान डीइओ सह डीसी श्री लकड़ा ने कहा कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य को सफलतापूर्वक संचालित कराना हमारा मुख्य उद्देश्य है.
गिरिडीह. गिरिडीह के डीइओ सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने सभी चार डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया और मतदानकर्मियों को दिशा-निर्देश दिया. इस दौरान डीइओ सह डीसी श्री लकड़ा ने कहा कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य को सफलतापूर्वक संचालित कराना हमारा मुख्य उद्देश्य है. सभी को अपने दायित्वों का निष्पादन ससमय सुनिश्चित करना है. साथ ही आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की भी बात कही. इस दौरान उन्होंने मास्टर ट्रेनर को उनके दायित्व के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये. साथ ही डीइओ ने सभी मतदान कर्मियों को मतदान दिवस के सफल क्रियान्वयन को लेकर शुभकामनाएं दी. बताया कि कोडरमा लोकसभा व गांडेय विधानसभा उप चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए चार डिस्पैच सेंटर बनाये गये हैं. इसमें धनवार विधानसभा हेतु कृषि उत्पादन केंद्र, बाजार समिति, बगोदर विधानसभा हेतु विवाह भवन, जमुआ विधानसभा हेतु गिरिडीह कॉलेज तथा गांडेय विधानसभा हेतु गिरिडीह कॉलेज का बहुउद्देशीय परीक्षा भवन शामिल है. बताया कि प्रत्येक बूथ पर पुरुष और महिला मतदाताओं के लिए अलग-अलग कतारें होगीं, लेकिन, बुजुर्ग, गर्भवती और दिव्यांग मतदाताओं को प्राथमिकता के आधार पर अलग कतार में रखा जायेगा और इनके मतदान की प्रक्रिया पूरा होने के बाद ही अन्य लोग मतदान कर सकेंगे. कहा कि सभी मतदाताओं से अपील है कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ-चढ कर भाग लें और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें.
कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में विधानसभावार वोटरों की संख्या :
विधानसभा – पुरूष – महिला – थर्ड जेंडर – कुलधनवार – 1,89,427 – 1,75,752 – 02 – 3,65,181
बगोदर – 1,95,913 – 1,85,618 – 01 – 3,81,532जमुआ – 1,82,307 – 1,65,523 – 02 – 3,47,832गांडेय – 1,64,176 – 1,52,037 – 01 – 3,16,214कोडरमा – 2,07,236 – 1,99,462 – 14 – 4,06,712
बरकट्ठा – 2,00,990 – 1,86,854 – 03 – 3,87,847कोडरमा लोकसभा के प्रत्याशी
प्रत्याशियों के नाम – चुनाव चिह्न
1. अन्नपूर्ण देवी – कमल2. सिटन रविदास – हाथी3. अकलेश्वर साव – सेब4. अजय कृष्ण – बल्लेबाज
5. आशीष कुमार – प्रैशर कुकर6. जयनारायण दास – चारपाई7. विनोद कुमार सिंह – तीन सितारों वाला झंडा8. जयप्रकाश वर्मा – बाल्टी
9. जीतलाल किस्कू – एयर कंडिशनर 10. मनोज कुमार – कैंची11. राजेश – अलमारी12. रामेश्वर प्रसाद यादव – बल्ला
13. मो सागीर – ऑटो रिक्शा14. शहादत अंसारी – हेलमेट15. सुरेंद्र कुमार अग्रवाल – बेबी वॉकर
गांडेय विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी
प्रत्याशियों के नाम – चुनाव चिह
्न1. कल्पना मुर्मू सोरेन – तीर कमान2. दिलीप कुमार वर्मा – कमल
3. इंतेखाब अंसारी – पतंग4. ताहिर अंसारी – कैंची5. अर्जुन बैठा – बल्लेबाज6. अवधेश कुमार सिंह – ऑटो रिक्शा
7. मो कौशर आजाद – अलमारी8. गुलाब प्रसाद वर्मा – एयर कंडिशनर9. मो शब्बीर अंसारी – चूडियां 10. शहादत अंसारी – डीजल पंप
11. मो सईद आलम – सेबबूथों पर दिखाये जाने वाले पहचान पत्र
ये हैं वैकल्पिक
1. आधार कार्ड2. मनरेगा जॉब कार्ड3. बैंकों, डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटो युक्त पासबुक4. श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
5. ड्राईविंग लाइसेंस6. पैन कार्ड7. एनपीआर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड8. भारतीय पासपोर्ट
9. फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज10. केंद्र/राज्य सरकार लोकउपक्रम पब्लिक लिमिटेड कंपनियों के द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त या पहचान पत्र11. सांसदों/विधायकों विधानपरिषद सदस्यों को जारी किए गए पहचान पत्रों12. यूडीआईडी, सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार
महत्वपूर्ण नंबर
1. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी – 91425225782. एसपी गिरिडीह – 98353910403. जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी – 9123251466
4. कंपोजिट कंट्रोल रूम – 96931431975. एसडीओ डुमरी – 79924555756. एसडीओ सरिया – बगोदर – 81021499097. एसडीओ खोरीमहुआ – 9939969111
8. सदर एसडीओ – 94319785579. एसडीपीओ सदर -731976112610. एसडीपीओ डुमरी – 700442234311. एसडीपीओ सरिया-बगोदर – 9599692304
12. एएसपी अभियान – 829280464334 नक्सल प्रभावित बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम19 गिरिडीह – 91. देवरी के मध्य विद्यालय घोसे में बना मतदान केंद्र34 नक्सल प्रभावित केंद्र में 58 क्रिटिकल बूथ
देवरी.
देवरी प्रखंड में शांतिपूर्ण मतदान करवाने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 34 नक्सल प्रभावित मतदान केंद्र सहित कुल 58 क्रिटिकल मतदान केंद्र व वल्नरेबल मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण मतदान के लिए केंद्रीय बल की तैनाती की गयी है. वेब कास्टिंग के लिए देवरी प्रखंड के सभी 162 मतदान केंद्र पर वेब कैमरा लगाया गया है. जानकारी के मुताबिक चुनाव में प्रखंड के कुल 1,38,353 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगें. कुल मतदाता में 72 हजार 789 पुरुष मतदाता व 65 हजार 473 महिला मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगें. एक थर्ड जेंडर मतदाता के द्वारा बूथ संख्या 26 पर अपना मत का प्रयोग किया जाएगा. बूथों में मतदान की मॉनिटरिंग के लिए प्रखंड मुख्यालय में कंट्रोल रूम बनवाया गया है. देवरी के थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करवाने के लिए तैयारी की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है