शुक्रवार (13/14 दिसंबर) की रात 11 बजे से सुबह तीन बजे तक सरिया रेलवे फाटक पर सड़क आवागमन बाधित रहेगा. इसको लेकर वरीय अनुभाग रेलवे अभियंता पथ निर्माण विभाग हजारीबाग रोड ने आदेश जारी कर आम लोगों को सूचना दी है. कहा है कि सरिया स्थित रेलवे फाटक 20बी 3टी के पास रेलवे पटरी में मेंटनेस का कार्य शुक्रवार की रात 11 बजे से शनिवार तीन बजे सुबह तक किया जाना है. इसके कारण इस रेलवे फाटक पर पड़ने वाले सरिया-राजधनवार रोड पर लगभग चार घंटे सड़क मार्ग पर वाहनों का परिचालन पूर्णतः बाधित रहेगा. उन्होंने इस दौरान वैकल्पिक रास्ते का उपयोग करने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है