नववर्ष के स्वागत के लिए तैयार हैं गिरिडीह के पर्यटक स्थल
खंडोली, उसरी वाटर फॉल, पारसनाथ समेत अन्य पिकनिक स्पॉटों पर उमड़ेगी सैलानियों की भीड़
नववर्ष के आगमन को लेकर सभी तरफ खुशी का माहौल है. नववर्ष के स्वागत के लिए गिरिडीह जिले के पर्यटक स्थल तैयार हैं. यहां बुधवार को पर्यटकों की भीड़ उमड़ेगी. हर उम्र व वर्ग के लोग पूरे उत्साह के साथ नये वर्ष का स्वागत करने को आतुर हैं. एक जनवरी को सेलिब्रेट करने के लिए सभी प्लानिंग कर रखे हैं. इस बीच जिले के मुख्य पर्यटक स्थलों पर भी पिकनिक को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. वर्ष 2024 को अलविदा कहने और 2025 का स्वागत करने के लिए लोगों में बेताबी देखी जा रही है. खासकर युवा व बच्चों में नववर्ष के आगमन को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है. नये साल के पहले दिन खंडोली, उसरी वाटर फॉल, बराकर नदी समेत अन्य स्थलों पर पिकनिक मनाने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ेगा. वैसे पिकनिक स्पॉट पर 25 दिसंबर से ही पिकनिक मनाने का सिलसिला शुरू हो गया है. विभिन्न पर्यटक स्थलों पर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है. लेकिन एक जनवरी को खास उत्साह के साथ लोग पिकनिक मनाने का लुत्फ उठाते हैं. लिहाजा गिरिडीह के मुख्य पर्यटन स्थल खंडोली, वाटरफॉल, मधुबन सहित आस-पास के ग्रामीण इलाकों में स्थित विभिन्न पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की काफी भीड़ उमड़ेगी. इसे देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर भी सुरक्षा के खास इंतजाम किये गये हैं.मंत्री सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने किया पर्यटक स्थलों का दौरा
नगर विकास व आवास विभाग मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों ने मंगलवार को खंडोली व उसरी वाटर फॉल का भ्रमण किया. मंत्री ने इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था और पर्यटकों की सुविधा को की जानकारी हासिल की. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को नववर्ष पर मुस्तैद रहने का निर्देश दिया. साथ ही पर्यटकों को किसी तरह से कोई दिक्कत ना हो, इस पर भी विशेष कदम उठाने का आदेश दिया.दूसरों की खुशी नहीं बने बाधक, मनाएं नववर्ष : मंत्री
राज्य सरकार के नगर विकास व आवास विभाग मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और गिरिडीह एसपी डॉ विमल कुमार मंगलवार को गिरिडीह के पर्यटन स्थल खंडोली पहुंचे. यहां पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद पर्यटन स्थल में आने वाले पर्यटकों की भारी संख्या को देखते हुए पुलिस अधिकारियों व जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. इस दौरान मंत्री श्री सोनू ने बताया कि जिले के उसरी वाटर फाॅल व खंडोली महत्वपूर्ण प्रर्यटन स्थल हैं जहां लोग नववर्ष की खुशी मनाने पहुंच रहे हैं. पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था की कमान पुलिस अधिकारी व जवान संभाल रहे हैं.वॉटर फॉल व खंडोली में जवान के साथ रहेंगे वॉलेंटियर : उसरी वॉटर फॉल में जवान के साथ वहीं उसरी वाटर फाॅल में स्थानीय वॉलेंटियर भी मुस्तैद हैं. बताया वाटरफाॅल में 35 जवान व इतनी ही संख्या में स्थानीय वॉलेंटियर सुरक्षा में लगे हैं, जबकि खंडोली में भी पुलिस अधिकारियों के साथ 35 जवानों की व्यवस्था है. कहा कि खंडोली में काफी दूरदराज से लोग आनंद उठाने पहुंचते हैं. ऐसे में सुरक्षा के तमाम उपायों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. कहा कि अब पुलिस प्रशासन के साथ पिकनिक मनाने व घूमने आने वाले पर्यटकों की जिम्मेदारी बनती है कि हंसी खुशी के साथ नववर्ष की खुशी मनाएं और दूसरों की खुशी व उल्लास में बाधक नहीं बनें. हर मोड़ पर विधि व्यवस्था में पुलिस जवान मुस्तैद हैं.
हुड़दंगियों और असामाजिक तत्वों पर है पुलिस की विशेष निगाह : एसपी
एसपी डॉ विमल कुमार ने बताया खंडोली में व्यवस्था दुरुस्त करने में पुलिस टीम मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही है. आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा व भीड़ पर नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग, पार्किंग, चेकपोस्ट, ट्रैफिक कंट्रोल में जवानों को तैनात किया गया है. कहा कि पुलिस की टीम लगातार पेट्रोलिंग कर पर्यटकों के लिए सुरक्षा का माहौल देने रही है. चोरी, छिनतई, चेन स्कैचिंग की घटना नहीं हो, इसके लिए जवान गश्त लगा रहे हैं. जगह जगह पुलिस का नंबर डिस्पले भी किया गया है. जरूरत पड़ने पर तुरंत फोन कर पुलिस से संपर्क स्थापित किया जा सकता है.
शराब पीकर चलाया वाहन, तो होगी
कार्रवाई
एसपी डॉ कुमार ने बताया पर्यटन स्थल में शराब पीकर आने वाले वाहन चालकों की जांच के लिए ट्रैफिक इंस्पेक्टर को निर्देश दिया गया है. खंडोली आने वाले मुख्य मार्ग पर जांच की व्यवस्था सुनिश्चित किया गया है. शराब पीकर वाहन चलाते पाये जाने पर जुर्माना के साथ आवश्यक कार्रवाई भी की जायेगी. डीजे व तेज हाॅर्न पर नियंत्रण करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सुरक्षित माहौल में लोग नववर्ष इंज्वॉय करें, पुलिस सुरक्षा में तैनात है. मौके पर इंस्पेक्टर शैलेश कुमार, थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद थे.मंदिरों में पूजा की विशेष व्यवस्था
शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों में नववर्ष पर पूजा की विशेष व्यवस्था की गयी है. शहर के साईं मंदिर, विश्वनाथ मंदिर, दुखहरणनाथ मंदिर, काली मंदिर, हनुमान मंदिर, पंच मंदिर समेत अन्य पूजा स्थलों की आकर्षक साज-सज्जा की गयी है. मंदिर में भीड़ को नियंत्रित करने की भी तैयारी है. इसके अलावा हरिहरधाम बगोदर, झारखंडधाम, सरिया के राजदहधाम समेत प्रखंड क्षेत्र के अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ नववर्ष पर उमड़ेगी. वहीं, पारसनाथ मंदिर व मधुबन में भीड़ उमड़ेगी. भीड़ को नियंत्रित करने पर विशेष ध्यान दिया गया है. मधुबन में वन-वे कर दिया गया है. मकर संक्रांति मेला मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है