संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन करे राज्य सरकार : डाॅ. रवींद्र राय

हजारीबाग रोड : आज पूरी दुनिया कोरोना महामारी से परेशान है. इस समय सरकार को अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए. उक्त बातें कोडरमा क्षेत्र के पूर्व सांसद डाॅ. रवींद्र कुमार राय ने सरिया स्थित अपने आवास में उपवास कार्यक्रम में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2020 2:19 AM

हजारीबाग रोड : आज पूरी दुनिया कोरोना महामारी से परेशान है. इस समय सरकार को अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए. उक्त बातें कोडरमा क्षेत्र के पूर्व सांसद डाॅ. रवींद्र कुमार राय ने सरिया स्थित अपने आवास में उपवास कार्यक्रम में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार सिर्फ बयानबाजी कर औपचारिकता को निर्वहन कर रही है. उनके मंत्री गैर जिम्मेदाराना काम कर रहे हैं. झारखंड के मंत्री लॉकडाउन को तोड़कर अपने क्षेत्र के कुछ ऐसे संक्रमित लोगों को बस रिजर्व कर रांची से पांकुड़ तक भेजते हैं.

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में बड़े-बड़े महानगरों में झारखंड के हजारों मजदूर फंसे हुए हैं. वहां उन्हें काफी परेशानी हो रही है. संक्रमण के इस दौर में मुख्यमंत्री सचिवालय समेत सभी अधिकारियों व मंत्रियों को पीड़ित परिवार की सहायता के लिए अपनी ताकत झोंक देनी चाहिए. परंतु सरकार लगातार उदासीन दिख रही है. नौजवान विद्यार्थी जो परीक्षा की तैयारी में कोटा (राजस्थान) जैसे शैक्षणिक हब में फंसे हुए हैं, उन्हें लाने का प्रयास नहीं हो रहा. डाॅ. राय ने कहा कि प्रधानमंत्री जिस तत्परता से काम कर रहे हैं, भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता आम जनता के सहयोग के लिए तत्पर है. आज के 6 घंटे के इस उपवास के दौरान झारखंड सरकार को जगाना मूल उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि यह उपवास सांकेतिक है. डाॅ. राय ने महाराष्ट्र में हुई साधुओं की हत्या भी निंदा की. भीड़तंत्र कभी अच्छा निर्णय नहीं लेती. मौके पर भाजपा की विद्या देवी, सचिंद्र कुमार सिंह, मुरली मनोहर मंडल, आशीष कुमार बॉर्डर आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version