सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जो डुमरी थाना क्षेत्र के कुलगो में स्थित टोल प्लाजा का बताया जा रहा है. वीडियो में एक युवक और एक पुलिस वाले के बीच पैसे मांगने को लेकर तीखी बहस चल रही है. हालांकि प्रभात खबर वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वायरल वीडियो में पटल लोडेड वाहन चालक पुलिस के पैसे मांगने पर भड़क उठा. ड्राइवर पुलिस वालाें से बोल रहा है कि किस बात का पैसा दूं. पुलिस पर मारपीट करने का भी आरोप वह लगा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस वाले ड्राइवर द्वारा बनाये जा रहे वीडियो पर भड़क रहे हैं और ड्राइवर को मारकर वीडियो डिलीट करने की बात कह रहे हैं. इस पर वाहन चालक पुलिस की नौकरी खा जाने की बात कह रहा है. इस बाबत पूछे जाने पर डुमरी थाना प्रभारी प्रणीत पटेल ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है, इसकी जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है