Giridih News :खेत का पानी खेत में ही रोकने की ली शपथ
Giridih News :पारसनाथ वन प्रक्षेत्र कार्यालय परिसर में बुधवार को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत संचालित झारखंड राज्य जल छाजन मिशन को सफल बनाने को ले कार्यक्रम हुआ.
पारसनाथ वन प्रक्षेत्र कार्यालय परिसर में बुधवार को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत संचालित झारखंड राज्य जल छाजन मिशन को सफल बनाने को ले कार्यक्रम हुआ. इसमें प्रभात फेरी निकालने, शपथ गायन करने व गांव का पानी गांव में तथा खेत का पानी खेत में रोकने की शपथ ली गयी. इसके साथ ही केंद्रीय कृषि मंत्री का लाइव प्रसारण भी सुना गया. इसमें वाटर शेड समिति के लोगों ने क्षेत्र में इसका प्रचार करने का निर्णय लिया. बताया गया कि यह कार्यक्रम एक अभियान के तहत किया जाना है. इसमें भूमि व जल के संचयन में वाटर शेड समिति की भूमिका व लक्ष्य को बढ़ाने का टास्क सभी विभागों को मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है