गिरिडीह. लोकसभा चुनाव एवं गांडेय विधानसभा उपचुनाव 2024 हेतु प्रशिक्षण कोषांग गिरिडीह ने प्रतिनियुक्त मतदानकर्मियों का जिलास्तरीय प्रशिक्षण दिया. इस दौरान ओपेन माइंड वर्ल्ड स्कूल, हनी होली ट्रिनिटी स्कूल एवं सीसीएल डीएवी गिरिडीह में प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों को दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान करीब 3500 मतदान कर्मियों को मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण दिया. इधर, सीसीएल डीएवी में विशेष तौर पर बैंक कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान क्यू आर कोड की सहायता से आयोजित आकलन परीक्षा में लगभग 2800 कर्मियों ने भाग लिया. इसमें लगभग 1000 कर्मियों ने 90%, स्कोर किया एवं आकलन का औसत प्राप्तांक 75-80% रहा. सभी केंद्रों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार लाइव वेबकास्टिंग की गयी. प्रशिक्षण का नेतृत्व नोडल पदाधिकारी सह-एलआरडीसी मो वसीम अहमद, प्रभारी पदाधिकारी-सह-डीइओ मुकुल राज, एपीओ अभिनव कुमार सिन्हा ने कियार. प्रशिक्षण कार्यक्रम में एपीओ रोहित कमल, कुमार राज, बीपीओ अरविंद कुमार राय, भोला कुमार राय, सीआरपी रवींद्र कुमार, मनोज कुमार राय, प्रणय कुमार मिश्रा, सुनील कुमार पांडेय, आदित्य झा, मनोज कुमार तिवारी, खुर्शीद अंसारी, आनंद शंकर, ब्रजेश कुमार गुप्ता, विजयेंद्र सेठ, राम सिंह, संतोष कुमार वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
BREAKING NEWS
लोकसभा व गांडेय विधानसभा उप चुनाव को ले मिला प्रशिक्षण
लोकसभा चुनाव एवं गांडेय विधानसभा उपचुनाव 2024 हेतु प्रशिक्षण कोषांग गिरिडीह ने प्रतिनियुक्त मतदानकर्मियों का जिलास्तरीय प्रशिक्षण दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement