Giridih News : बगोदर में केदारनाथ मंदिर की तर्ज पर बना तोरणद्वार
Giridih News : लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर बुधवार को खरना किया गया. छठ पर्व को लेकर बगोदर बाजार में खरीदारी को लेकर भीड़ उमड़ी.
लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर बुधवार को खरना किया गया. वहीं गुरुवार को अस्तचलगामी भगवान सूर्य व शुक्रवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. छठ पर्व को लेकर बगोदर बाजार में खरीदारी को लेकर भीड़ उमड़ी रही. छठ पर्व को लेकर बगोदर के कांदुटोला में केदारनाथ मंदिर की तर्ज पर बनाया गया तोरणद्वार आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. वहीं हरिहरधाम रोड स्थित सूर्य मंदिर में भी छठ पूजा को लेकर तोरणद्वार बनाया गया. छठ पूजा को लेकर बाजारों में पूजा समानों की खरीदारी के लिए काफी भीड़ जुटी रही. बगोदर के अटका में भी तैयारी की गयी है. प्रखंड स्तर पर यहां छठ पूजा समिति के द्वारा पर्व पर सात घोड़ों पर भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित की जाती है. इसके अलावा जीटी रोड के फुलवरिया मोड़ से लेकर छठ घाट तक मेले का आयोजन किया जाता है. छठ पूजा को लेकर मेले में झूले, ब्रेक डांस, मिकी माउस, मीना बाजार आकर्षण का केंद्र होता है. इसे लेकर जीटी रोड अटका चौक से लेकर फुलवरिया मोड़ के छठ घाट आकर्षक लाइट की व्यवस्था की जाती है. इसके अलावा बगोदर प्रखंड के सभी इलाकों में छठ पूजा की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है