गिरिडीह जिले में विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. जिले के 6 विधानसभा सीटों में अब तक 100 लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. कई लोगों ने एक ही सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया जबकि कई लोगों ने दो या चार सेटों में अपना नामांकन पत्र भरा है. गिरिडीह विधानसभा सीट पर कुल 16 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र 28 सेटों में दायर किया वहीं डुमरी विधानसभा सीट पर कुल 13 प्रत्याशियों ने 27 सेट में अपना नामांकन पत्र भरा है जबकि गांडेय में 17 प्रत्याशियों ने 35 सेट में, जमुआ में 9 प्रत्याशियों ने 21 सेट में, धनवार में 28 प्रत्याशियों ने 52 सेट में और बगोदर विधानसभा सीट पर 17 प्रत्याशियों ने 33 सेटो में अपना नामांकन पत्र भरा है. बता दें कि 29 अक्टूबर को स्क्रूटनी की जाएगी और नाम वापसी की तिथि चुनाव आयोग ने एक नवंबर निर्धारित की है.
विधान सभा – प्रत्याशी की संख्या – सेट की संख्या
1. धनवार – 28 प्रत्याशी – 52 सेट2. बगोदर – 17 प्रत्याशी – 33 सेट
3. जमुआ – 09 प्रत्याशी – 21 सेट4. गांडेय – 17 प्रत्याशी – 35 सेट
5. गिरिडीह – 16 प्रत्याशी – 28 सेट6. डुमरी – 13 प्रत्याशी – 27 सेट
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है