गिरिडीह. शहर के हुट्टी बाजार स्थित एक बाइक शो रूम के समीप एक टोटो चालक गलत दिशा से ड्राइव करते हुए बाइक से टकरा गया. बाइक से टकराने के बाद टोटो सामने से आ रहे एक कार को धक्का मार कर दूसरी कार से टकरा गया. दुर्घटना में बाइक पर सवार महिला और पुरुष मामूली रूप से चोटिल हो गए. इधर, घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. बाइक सवार व अन्य लोगों ने टोटो चालक को जमकर खरी-खोटी सुनाई. लोगों का कहना था कि गलत दिशा में चलने के कारण टोटो चालक से दुर्घटना हुई है. लोगों ने जिला प्रशासन से टोटो चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. लोगों का कहना है कि प्राय: टोटो चालकों की लापरवाही के कारण शहरी क्षेत्र में घटना घटती है. टोटो चालक ट्रैफिक नियम का पालन भी नहीं करते हैं. जैसे-तैसे वाहन को चलाते हैं और जहां-तहां लेकर घुस जाते हैं. इसके कारण जाम की स्थिति बनी रहती है. लोगों ने इस दौरान जमकर हंगामा किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है