बेकाबू होकर खेत में पलटा ट्रैक्टर, दबकर चालक की मौत

धनवार थानांतर्गत मारूडीह में मंगलवार की रात पांच फीट गहरे खेत में ट्रैक्टर पलटने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. धनबाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 11:53 PM

खोरीमहुआ. धनवार थानांतर्गत मारूडीह में मंगलवार की रात पांच फीट गहरे खेत में ट्रैक्टर पलटने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. धनबाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक ट्रैक्टर चालक मारूडीह के बुधन यादव का पुत्र रतन यादव (35) है. जानकारी के अनुसार रतन देर रात करीब 11 बजे ट्रैक्टर लेकर बालू लाने बिरनी स्थित बराकर नदी जा रहा था. घर से महज दो सौ मीटर आगे गया ही था कि ट्रैक्टर बेकाबू हो गया और पांच फीट गहरे खेत में जा गिरा. चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया. जोरदार आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर के नीचे दबे चालक को बाहर निकाला और आनन-फानन में मरकच्चो के सरकारी अस्पताल ले गये. वहां से उसे धनबाद रेफर कर दिया गया था. मृतक रतन यादव शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी हैं. दोनों बच्चे क्रमशः आठ व दस वर्ष के हैं. घटना के बाद से मृतक की पत्नी बबीता देवी समेत परिवार के सभी सदस्य सदमे हैं तथा उनका रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक दो भाइयों में बड़ा था तथा घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version