एक लाख की शीशम की लकड़ी समेत ट्रैक्टर जब्त

सरिया थाना क्षेत्र के पिपराटांड़ गांव में वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर शनिवार की रात शीशम की लकड़ा लदा ट्रैक्टर जब्त किया. इस संबंध में वन परिसर पदाधिकारी अंशु कुमार पांडेय ने बताया कि अवैध रूप से ट्रैक्टर के माध्यम शीशम लकड़ी ले जाने की सूचना रूप से उन्हें मिली थी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 11:03 PM

वन विभाग की टीम ने सरिया थाना क्षेत्र के पिपराटांड़ में की छापेमारी

सरिया.

सरिया थाना क्षेत्र के पिपराटांड़ गांव में वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर शनिवार की रात शीशम की लकड़ा लदा ट्रैक्टर जब्त किया. इस संबंध में वन परिसर पदाधिकारी अंशु कुमार पांडेय ने बताया कि अवैध रूप से ट्रैक्टर के माध्यम शीशम लकड़ी ले जाने की सूचना रूप से उन्हें मिली थी. इसके बाद वन क्षेत्र पदाधिकारी सुरेश राम के निर्देश पर विभाग की टीम छापेमारी के लिए निकली. छापेमारी टीम को देखते ही ट्रैक्टर मालिक व लकड़ी मालिक वहां से भागने में सफल रहे. इसके बाद लकड़ी समेत ट्रैक्टर को जब्त कर वन परिसर कार्यालय सरिया में लाया है. वहीं, वन परिसर पदाधिकारी श्री पांडेय ने बताया कि इस मामले में सरिया के पोटमा गांव निवासी ईश्वर महतो तथा मुनी लाल यादव के विरुद्ध वन अधिनियम की धारा 33 /41 व 42 के तहत मामला दर्ज किया गया है. शीशम लकड़ी की कीमत लगभग एक लाख रुपये हैं. छापेमारी अभियान में कुंदन कुमार, देवनारायण दास, अमन राजकुमार, नंदकिशोर, सोमनाथ मोदक, हैदर अली आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version