इसके कारण सुबह से शाम तक लोगों को जाम में पांच-छह घंटे फंसे रहना पड़ता है, जिससे स्कूली वाहनों व एंबुलेंस के अतिरिक्त व्यवसायियों पर इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है. समस्या समाधान को लेकर शनिवार को व्यापार संघ सरिया के अध्यक्ष संजय मोदी के साथ पूर्व प्रमुख रामपति प्रसाद के नेतृत्व में व्यवसायियों ने एसडीओ सरिया संतोष कुमार से मुलाकात की. उन्हें जाम की समस्या से अवगत कराया. इस पर एसडीओ श्री कुमार ने व्यापार संघ के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि जाम की समस्या के समाधान के लिए वे तत्काल पहल करेंगे. भू-अर्जन विभाग ने जिन मकानों को चिह्नित किया है तथा विवाद के कारण उन्हें मुआवजा नहीं मिला है, वैसे भू-स्वामी को मुआवजा दिलाकर अर्जित भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. वहीं, जहां लोगों ने अपने मकान को तोड़ दिया है तथा मलवा पड़ा हुआ है, उसे भी अविलंब हटाया जायेगा. साथ ही सभी तरह के विभागीय अधिकारियों को सोमवार को बुलाकर समन्वय बनाकर बैठक करने की बात कही. एसडीओ ने सोमवार को स्थल निरीक्षण करने का भी भरोसा दिया. मौके पर विक्की जैन, चुनमुन कुटरियार, राजेश मोदी, अरुण मोदी, अंबर जैन, गोपाल अग्रवाल, अरविंद कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है