Giridih News :रेल अंडरपास निर्माण से आवागमन प्रभावित

Giridih News :बगोदर प्रखंड की चौधरीबांध पंचायत के रेलवे लाइन का विस्तार किया जा रहा है. रेलवे यहां अंडर ग्राउंड एलसी का निर्माण करवा रहा है. इससे आवागमन में परेशानी हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 10:56 PM

ग्रामीणों की समस्या समाधान को चौधरीबांध पहुंचे रेलवे अधिकारी

बगोदर प्रखंड की चौधरीबांध पंचायत के रेलवे लाइन का विस्तार किया जा रहा है. रेलवे यहां अंडर ग्राउंड एलसी का निर्माण करवा रहा है. इससे पंचायत के पांडेयटोला, हरिजन टोला, कोड़ाडीह, जमुनियासिंघा आदि के लोग, जो चौधरीबांध के रेलवे गेट से आवागमन करते थे, वह बाधित है. गांववालों को लंबी दूरी तय कर करनी पड़ रही है. इसकी जानकारी ग्रामीणों ने विधायक नागेंद्र महतो को दी. विधायक ने डीआरएम धनबाद से पिछले दिनों भेंटकर इसका समाधान करने की बात कही. इसके आलोक में शनिवार को रेलवे विभाग के वरीय अधिकारी चौधरीबांध का दौरा किया. विधायक ने ग्रामीणों को आने- जाने में हो रही समस्या को देखते हुए वैकल्पिक रास्ता देने की बात रखी. अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि ग्रामीणों को वैकल्पिक रास्ता दिया जायेगा, ताकि ग्रामीणों आने- जाने में सुविधा मिले. मौके पर रेलवे के जेई, पंसस दिलीप रजक, श्रीकांत यादव, अर्जुन यादव, भुनेश्वर यादव, मुनेश्वर यादव, तापेश्वर यादव, महेंद्र यादव, लालजी यादव, अर्जुन पांडेय, छेदीलाल पांडेय, छोटू पांडेय, नेमचंद साव, कालेश्वर मंडल, उमेश यादव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version