9.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: आखिर कब मिलेगी जाम की समस्या से निजात

Traffic jam: लोगों का कहना है कि सुबह से ही शहर की सड़कों पर जाम लगना शुरू हो जाता है. कभी-कभी तो कुछ ही दूरी को तय करने में मिनट की जगह घंटों लग जाते हैं. दिन में अगर बाजार के किसी दुकान से कुछ सामान भी लेने निकलते हैं तो जाम की वजह से मिनटो का काम घंटो में बदल जाता है.

गिरिडीह में सड़क जाम की समस्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. ऐसा कोई दिन नहीं गुजरता जिस दिन लोगों को जाम की समस्या से दो-चार ना होना पड़े. इसके कारण स्कूली बच्चे, कॉलेज के विद्यार्थी, दफतर में काम करने वाले व अन्य लोग परेशान रहते हैं. लोगों की मानें तो अधिकतर जाम की समस्या का कारण सड़क पर चलने वाला टोटो वाहन व सड़क की कम चौड़ाई है. सरकार को इसपर कुछ नई रणनीति बनाने की जरूरत है. नहीं तो यहां के लोग ऐसे ही रोज परेशान होते रहेंगे.

जाम को लेकर क्या कहते हैं गिरिडीहवासी

गिरिडीह में ट्रैफिक व्यवस्था बहुत ही लचर है रोज घंटो तक शहर में जाम लगती है, जिससे आम लोगो को काफी परेशानी होती है, कई बार तो इसकी जानकारी वारिये पदाधिकारियों को भी दी जाती है लेकिन इसका कोई भी असर नहीं होता है. कई बार तो एग्जाम देने जा रहे छत्रों को भी इसका हरजाना भुगतना पड़ता है. जनप्रतिनिधि को इसपर विशेष ध्यान देनी चाहिए. – विशाल कुमार

शहर में रोज रोज जाम लग जाने से लोगो को काफी परेशानी होती है, लगातार शहर की जनसंख्या बढ़ रही है, वाहन की संख्या बढ़ रही है, लेकिन आज से 20 साल पहले जितनी सड़क की चौड़ाई थी वर्तमान समय में भी उतनी ही है, सरकार व प्रशासन को जल्द ही इस पर कोई निर्णय लेना चाहिये नहीं तो आने वाले समय में यह जाम की समस्या और भी बड़ा रूप ले लेगा. जाम की समस्या से छुटकारा पाने के लिए प्रशासन को उचित कदम उठानी चाहिए. – आशीष कुमार

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था और स्थानीय जनप्रतिनिधि के उदासीन रवैया के कारण शहर में जाम रोज लगी रहती है. जिससे आम जनता काफी परेशान रहती है, साथ ही 10 मिनिट की जगह 1 घंटा शहर पार करने में लगता है. सड़क पर चलने वाली टोटो वाहनों की भी संख्या इतनी बढ़ गई है कि अब निजी गाड़ियाँ कम और टोटो ज़्यादा दिखाई पड़ता है टोटो वाहन के अधिकतर चालक नाबालिग होतें है जिसके वजह से उने समझ नहीं है चलने की कोई भी एक मिनट बरदास नहीं करना चाहता है उनका जिधर मन करता है उधर वह अपने वाहन को ले जाते है जिसके कारण जाम लगती है. – नीतीश कुमार

ऐसा कोई दिन नहीं होता जब घर से निकलने के बाद सड़क जाम से मुक्त हो जब भी घर से बाहर निकलता हूं तो सड़क जाम रहता ही है. चार पहिया वाहन तो घर से निकलना बड़ा मुश्किल हो जाता है, बाइक से चलने पर भी जाम की समस्या झेलनी पड़ती है. सबसे ज़्यादा गर्मी के समय की इसकी समस्या झेलने पड़ी, कड़ी धूप के समय सड़क पर खड़ा रहना मुश्किल हो जाता था, लेकिन अब ठंड के वजह से उतनी समस्या नहीं होती है, लेकिन फिर भी कहीं जाना हो तो मिंटो का सफ़र में घंटों लग जातें है. – बृजेश चौधरीI

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें