सरिया.
हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे फाटक 20/एसपीएल/टी अप लाइन किमी संख्या 345/31-33 पर रेलवे मेंटेनेंस कार्य व नाली निर्माण करवा रही है. इसको लेकर मंगलवार की रात 12:30 बजे से बुधवार की सुबह 4:00 बजे तक रांची-देवघर-दुमका मुख्य मार्ग ब्लॉक रहा. इसके कारण यातायात प्रभावित होने की सूचना रेलवे के अधिकारियों ने आम लोगों को नोटिस के माध्यम से पहले ही दे दी थी. लेकिन, कार्य सुबह 4:00 बजे तक पूरा नहीं हुआ. बुधवार की सुबह लगभग 8:00 बजे तक रेलवे फाटक पर काम लता रहा. इसके कारण आम लोगों को काफी परेशानी हुई. रेलवे फाटक के दोनों और तीन किमी तक वाहनों की कतार लग गयी. पैदल आने-जाने वाले लोगों के लिए भी रास्ता बंद था. यातायात को नियंत्रित करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल अधिकारी व जवान सहित स्थानीय पुलिस भी काफी सक्रिय रही. मालूम रहे कि यह रेलवे फाटक रांची-देवघर- दुमका के व्यस्ततम मुख्य मार्ग पर स्थित है. फाटक बंद रहने के कारण इस रूट पर कोलकाता, रांची, भागलपुर, देवघर, दुमका, धनबाद, कोडरमा समेत अन्य स्थानों पर जाने वाली बसों को परिचालन ठप हो गया. वहीं, मालवाहक व समेत कई स्कूली बस भी में घंटो फंसे रहे. ब्लॉक के कारण बुधवार को सबसे अधिक स्कूली बच्चे, एंबुलेंस में सवार मरीज, बसों में सवार छोटे-छोटे बच्चे परेशान दिखे. जाम दिन के लगभग 11:00 बजे समाप्त हुआ. इसके बाद वाहनों की आवाजाही सामान्य हुई. इसमें पुलिस प्रशासन तथा स्थानीय लोगों का सहयोग सराहनीय रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है