पुलिस ने बताया कि शुक्रवार पूर्वाह्न 10.30 बजे मदैयडीह गांव निवासी गिरधारी साव व झरी साव अपने परिवार के साथ भावह अंजली देवी के मामा के घर गुंडरी आये थे. यहां से स्थानीय रिश्तेदारों के साथ ये लोग हदहदवा नदी पिकनिक मनाने गये थे. सभी लोग पिकनिक की व्यवस्था में जुटे थे. इसी बीच गिरधारी साव का 13 वर्षीय पुत्र विशाल गुप्ता और पांच वर्षीय विक्रम कुमार किसी तरह झरना की ओर चले गये. वहां फिसल कर वे झरने में गिर गये. हो-हल्ला होने पर परिजन दोनों को झरना से बाहर निकाले और धनवार रेफरल अस्पताल ले गये. वहां चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. गिरधारी साव झारखंड पुलिस में आरक्षी हैं और देवघर में तैनात हैं.
बताते चलें कि हदहदवा नदी गिरिडीह और कोडरमा जिला की सीमा पर स्थित है. इस नदी पर कोदवारी गांव के पास सुंदर झरना बना हुआ है. यहां सालों भर प्रकृति पसंद सैलानियों का परिवार संग आना-जाना लगा रहता है. नववर्ष के आसपास दिसंबर और जनवरी माह में भारी संख्या में लोगों का जुटान होता है. झरना का पानी जहां गिरता है, वहां गहरा गड्ढा बना गया. साथ ही, फिसलन के चलते हमेशा हादसे क्री संभावना बनी रहती है.अगर घेराबंदी होती, तो नहीं होता हादसा
मृत बच्चों के परिजनों ने बताया कि सभी बड़े ही उत्साह के साथ परिवार संग पिकनिक मनाने आये थे. उनका आरोप था कि झरना के आसपास सुरक्षा की काेई व्यवस्था नहीं थी. अगर घेराबंदी होती तो बच्चों के साथ हादसा नहीं होता. घटना के बाद मृत बच्चों की मां ममता देवी व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.आवेदन मिला है, अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है
शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है. बच्चों के पिता ने इसे हादसा बताते हुए आवेदन दिया है. अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. बच्चों के पिता पुलिस के जवान हैं और देवघर जिला मुख्यालय में पदस्थापित हैं. –
एसएन ईश्वर, ओपी प्रभारी, घोड़थंभाIडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है